लखनऊ के सआदतगंज इलाके में शनिवार 11 सितंबर की शाम हिस्ट्रीशीटर अन्नू अनवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. लखनऊ पुलिस ने हत्या के आरोपी शारिक को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के पीछे शारिक ने निजी रंजिश को वजह बताया है. अनवर के खिलाफ पुलिस में 17 मुकदमे दर्ज थे और वह सआदतगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर था.
लखनऊ में दोस्तों के साथ मिठाई की दुकान पर खड़े हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, शनिवार 11 सितंबर को शाम के करीब 8 बजे अनवर अपने दोस्तों के साथ वाजपेयी मिष्ठान भंडार पर खड़ा कुछ खा रहा था. इसी दौरान आरोपी शारिक वहां पहुंचा और पीछे से अनवर के सिर पर फायर कर दिया. गोली लगते ही अनवर जमीन पर गिर गया. गोली की आवाज से इलाके में अफरातफरी मच गई.
इसी अफरातफरी का फायदा उठाकर हमलावर शारिक ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन सआदतगंज थाने की एक पुलिस टीम वहीं पास में गश्त कर रही थी. गोलियों की आवाज सुनकर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. अनवर के साथियों और अन्य लोगों की मदद से पुलिस ने अन्नू अनवर पर गोली चलाने वाले शारिक नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
बुरी तरह से घायल अनवर को पुलिस टीम ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अनवर के साथी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 302 यानी हत्या का केस दर्ज कर लिया. पुलिस को शारिक ने पूछताछ में बताया कि वो और अनवर पड़ोस के मुहल्ले के ही रहने वाले हैं और पहले से एक दूसरे को जानते थे. दोनों के बीच निजी रंजिश थी. कई बार कहासुनी भी हुई थी. मौका देख कर शारिक ने अनवर को गोली मार दी.
दोनों के बीच पुरानी दुश्मनी थी लेकिन बात इस हद तक बढ़ जाएगी इसका अंदाजा शायद अनवर को नहीं था. शारिक ने पुलिस को कहा कि हत्या की वजह निजी थी. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि हत्या के पीछे क्या कारण था. एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस चिरंजीव नाथ सिन्हा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे जो भी वजह रही होगी, वह जांच में पता चल सकेगी. फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
पुलिस के मुताबिक शारिक के पास से .315 बोर का का एक तमंचा और एक पिस्टल बरामद हुई है. अन्नू उर्फ अनवर, सआदतगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर रहा है. उसके खिलाफ यहां 10 मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा दो मुकदमे तालकटोरा थाने में, 1-1 मुकदमे- चौक, विकासनगर, नाका, सरोजनी नगर में दर्ज हैं. साथ ही बहराइच में भी उस पर 1 केस दर्ज था. पुलिस कमिश्नर की ओर से गश्त पार्टी को 20 हजार के इनाम की घोषणा की गई है.