ब्रिटेन में शेटलैंड आइलैंड है. यहीं है स्केरीज कम्युनिटी स्कूल. इस स्कूल में पढ़ता है इकलौता छात्र आरोन एंडरसन. स्कूल में दो क्लास रूम हैं. एक क्राफ्ट रूम एक म्यूजिक रूम है. छुट्टी हो तो पूरा मैदान पड़ा है खेलने को. लेकिन बंदा अकेले खेले क्या और खेलाए किसको. बस इसी बात का रोना है.
ऐसा नहीं आरोन यहां हमेशा अकेले थे. पहले इनके बड़े भाई बहन इसी स्कूल में थे. वो बड़े हुए तो चल दिए अपने रस्ते. उसके टाउन में सिर्फ कुत्ते और बतख साथी हैं. उसके हमउम्र उस जगह हैं ही नहीं. वो दूसरे आइलैंड पर रहते हैं. आते हैं सिर्फ वीकेंड पर छुट्टियां बिताने. उसकी मम्मी डेनाइज बताती हैं कि इस हालत पर उन्हें बुरा लगता है. वो चाहती हैं कि उसकी उम्र के और बच्चे उसके साथ पढ़ने आएं. बच्चे का अकेलापन उनसे देखा नहीं जाता.

Source: Mick McGurk