केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस लगातार एक्शन ले रही है. इस मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी समेत 16 लोगों को मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. हालांकि, तेलंगाना के सीएम और बाकी चार नेताओं के वकील की तरफ से मेल के जरिए वक्त मांगा गया है. इन नेताओं ने आज दिल्ली आने में असमर्थता जताई है. इस बीच, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 12 और लोगों को नोटिस भेजा है. सूत्रों के मुताबिक, तेलंगाना के सीएम समेत चारों नेताओं ने कुछ दिन की मोहलत मांगी है. दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने तेलंगाना के कांग्रेस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री समेत कुल पांच लोगों को नोटिस दिया था. नोटिस में 1 मई की सुबह 10.30 बजे आने के लिए कहा गया था. लेकिन उसके पहले ही वकील के द्वारा कुछ दिन की मोहलत मांगी गई है. IFSO यूनिट ने कुल 16 लोगों को नोटिस दिया था. इन सभी लोगों को अपने मोबाइल और गैजेट्स डिवाइस लेकर आने के निर्देश दिए गए हैं.
30 अप्रैल, 2024: दिनभर की बड़ी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
Lok Sabha Election 2024 News Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के फेक वीडियो के मामले में बड़े स्तर पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. Telangana के CM और तेलंगाना कांग्रेस के पदाधिकारियों को नोटिस भेजने के बाद अब दिल्ली पुलिस (Delhi Police), उन सभी लोगों को नोटिस भेजेगी जिन लोगों ने एडिटेड वीडियो को अपने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया था. JDS नेता प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) पर लगे आरोपों पर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की प्रतिक्रिया आई है.


.webp?width=80)













.webp)
