The Lallantop

रेलवे के VIP लाउंज के खाने में जिंदा कनखजूरा मिल गया, IRCTC को माफी मांगनी पड़ी

सोशल मीडिया पर यूजर ने फोटो शेयकर IRCTC की फूड क्वालिटी पर सवाल उठाया.

Advertisement
post-main-image
सोशल मीडिया पर यूजर ने रायते में तैरते हुए कनखजूरे की फ़ोटो शेयर की है. (फोटो- सोशल मीडिया)

बारिश के मौसम में जो चीज़ सबसे ज़्यादा देखने को मिलती हैं, वो हैं - सांप, बिच्छू, कनखजूरा और दूसरे इस तरह के जीव. हमारे साथी मुरारी ने बताया कि बारिश में ये जीव बाहर इसलिए दिखते हैं, क्योंकि यही वो समय है जब वे ज्यादा जन्म लेते हैं. दूसरा कारण है कि इनके घर में पानी भर जाता है. लेकिन अभी तो बारिश का मौसम नहीं है. फिर भी हम कनखजूरे की बात कर रहे हैं. क्यों? क्योंकि एक व्यक्ति को IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) के VIP एक्जीक्यूटिव लाउंज के खाने में एक जिंदा कनखजूरा मिल गया. उस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की, जिसके बाद IRCTC ने माफी मांगी है.

Advertisement

दरअसल, लाउंज में वह व्यक्ति रायता खाने वाला था, लेकिन उसमें उसे तैरता हुआ कनखजूरा मिला. सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर आर्यांश सिंह नाम के यूजर ने रायते में तैरते हुए कनखजूरे की फ़ोटो शेयर की है. आर्यांश सिंह दिल्ली के रहने वाले हैं. पोस्ट में उन्होंने IRCTC की फूड क्वालिटी पर सवाल उठाया. उन्होंने तंज कसते हुए लिखा,

"हां, निश्चित रूप से भारतीय रेलवे के भोजन की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, अब वे अधिक प्रोटीन वाला रायता परोस रहे हैं."

Advertisement

आर्यांश ने आगे बताया कि वो IRCTC के एक VIP लाउंज में खाना खा रहे थे. उन्होंने कहा,

"यह घटना IRCTC के VIP एक्जीक्यूटिव लाउंज में हुई है. इसलिए आप सामान्य ट्रेनों या पैंट्री कारों में खाने की गुणवत्ता की कल्पना कर सकते हैं."

उनके पोस्ट के अनुसार उन्होंने कनखजूरा आधा रायता खाने के बाद देखा था. आर्यांश ने लिखा,

Advertisement

"लोग पागल हैं. मुझे IRCTC लाउंज में से एक में परोसे गए खाने में एक ज़िंदा कीड़ा मिला. मैंने खड़े होकर सभी से कहा कि वे अपना खाना चेक करें. हर कोई इसे देखने आया, गंदगी को लेकर वे लोग प्रशासन पर नाराज़ हुए, और फिर वही खाना खाने लगे."

SS
पोस्ट स्क्रीनशॉट

इस पोस्ट पर IRCTC का भी जवाब आया. बताया कि वो मामले की जांच कर रहा है. ‘X’ पर IRCTC के आधिकारिक अकाउंट से लिखा गया,

“सर, असुविधा के लिए खेद है. कृपया तत्काल कार्रवाई के लिए रसीद/बुकिंग विवरण, स्टेशन का नाम और मोबाइल नंबर शेयर करें.”

SS
पोस्ट स्क्रीनशॉट

इस पोस्ट में आर्यांश सिंह ने नहीं बताया है कि यह घटना किस दिन और किस स्टेशन पर हुई.

वीडियो: सोशल लिस्ट : नकली TTE और ट्रैक पर सोता इंसान, भारतीय रेलवे से आए कैसे-कैसे वायरल वीडियोज?

Advertisement