'विजय माल्या, ललित मोदी, मेहुल चौकसी, नीरव मोदी और संदेसरा बंधुओं की भी समाज में ज्यादा गहरी जड़े थीं, इसके बाद भी वे देश छोड़ गए. ऐसे 36 कारोबारी हैं, जो हाल ही में देश छोड़कर फरार हुए हैं.'बहस के दौरान ईडी की वकील संवेदना वर्मा ने अदालत को बताया की मामले की जांच अहम मोड़ पर है. एजेंसी ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि 'आरजी' कौन है, जिसका ब्योरा सुशेन की डायरी में है. वर्मा ने सुशेन गुप्ता पर मामले के गवाहों को प्रभावित करने का आरोप लगाया. और कहा कि उसने मामले में सबूत नष्ट करने की भी कोशिश की है. अदालत ने गुप्ता की जमानत याचिका पर फैसला 20 अप्रैल तक के लिए सुरक्षित रख लिया. जान लीजिए कितने भगोड़े हैं? मार्च, 2018 में विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया था कि विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी समेत 31 कारोबारी सीबीआई से जुड़े मामले में विदेश भाग चुके हैं. तब इस सूची में उन्होंने ये नाम गिनाए थे- 1-विजय माल्या 2-आशीष जोबनपुत्र 3-पुष्पेश कुमार वैद्य 4-संजय कालरा 5-वर्षा कालरा 6-आरती कालरा 7-सन्नी कालरा 8-सौमित जेना 9-विजय कुमार 10-रेवा भाई पटेल 11-सुनील रमेश रूपाणी 12-सुरेंद्र सिंह 13-अंगद सिंह 14-हरसाहिब सिंह 15-हरलीन कौर 16-जतिन मेहता 17-नीरव मोदी 18-नीशल मोदी 19-अमी नीरव मोदी 20-मेहुल चोकसी 21-चेतन जयंतीलाल संदेशरा 22-दीप्ति चेतन संदेशरा 23-नितिन जयंतीलाल संदेशरा 24-सभ्य सेठ 25-नीलेश पारिख 26-उमेश पारिख 27-हेमंत गांधी 28-ईश्वर भाई भट 29-एमजी चंद्रशेखर 30-चेरिया वी. सुधीर 31-नौशा कादीजथ 32-चेरिया वी. सादिक इसी तरह प्रवर्तन निदेशालय की सूची में रितेश जैन, संजय भंडारी, धर्मेंदर सिंह आनंद और प्रीति जोबनपुत्र के नाम भी शामिल हैं.
अब कोई मॉल कैरीबैग के पैसे मांगे तो ये वीडियो दिखा देना