The Lallantop

लता मंगेशकर के निधन पर सिनेमा इंडस्ट्री के दिग्गज क्या बोले? करन जौहर की बात भावुक कर देगी

अक्षय, अजय, सनी, संजय दत्त, मनोज बाजपेयी, उर्मिला, शाहिद कपूर, अनुपम खेर, जेनेलिया, रवीना जैसे तमाम दिग्गज सदमे में हैं.

Advertisement
post-main-image
सोशल मीडिया पर लता जी के फैंस ने दी उनको श्रद्धांजलि (फोटो: इंडिया टुडे)
महान गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने 6 फरवरी को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. करीब एक महीना पहले उन्हें कोविड संक्रमण हुआ था. जिसके बाद उन्हें मुंबई (Mumbai) के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लता जी के जाने से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई. कई बॉलीवुड एक्टर्स ने उनको सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी. भरत रत्न से सम्मानित लता जी 92 साल की थीं.
अक्षय कुमार ट्विटर पर लिखते हैं
"मेरी आवाज़ ही मेरी पहचान है, गर याद रहे.... कोई इस आवाज़ को कैसे भूल सकता है? लता मंगेशकर जी के देहांत से बेहद दुखी हूँ. मेरी प्रार्थना और संवेदनाएं. ओम शांति"
अजय देवगन ने भी ट्वीट कर शोक प्रकट किया. अजय लिखते हैं,
"वे हमेशा एक आइकन रहीं. मैं हमेशा उनके गीतों की विरासत सहेज कर रखूँगा. हम कितने भाग्यशाली थे कि लताजी के गीत सुनकर बड़े हुए. ओम शांति. मंगेशकर परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना" 

 


गायक और गीतकार विशाल डडलानी ने लिखा,
"आशा करता हूँ कि ये खबर सच ना हो... अगर सच है, तो मेरे पास अपना दुख व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. लता मंगेशकर जी की आवाज़ भारत की पहचान थी और हमेशा रहेगी." 
ट्विटर reaction

संजय दत्त ने ट्वीट कर लिखा,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

"हमने एक लेजंड को खो दिया है... लता मंगेशकर जी आपका संगीत, व्यक्तित्व, नम्रता हमेशा पीढ़ियों तक हमारे साथ रहेगी... परिवार के प्रति मेरी संवेदना"

अभिनेता मनोज बाजपेयी ने शोक व्यक्त करते हुए लिखते हैं
"संगीत की दुनिया का एक सुनहरा दौर सच में खत्म हो गया!! लता जी आप हम सभी और हमारे बाद आने वाली पीढ़ियों को बहुत याद आएंगी !!"
दिया मिर्ज़ा लिखती हैं,
"लता मंगेशकर जी की आवाज़ हमेशा भारत की आवाज़ रहेगी. भारत की महान कोकिला. हमारी भारत रत्न. ओम शांति"
तमन्ना भाटिया लिखती हैं,
"आज हमने एक लेजंड खो दिया. सच में एक युग का अंत हो गया. उनकी आत्मा को शांति मिले."
कबीर सिंह फ़ेम ऐक्टर शाहिद कपूर ने ट्वीट कर लिखा,
"एक आइकन ,एक लेजंड .. उनके लिए शब्द हमेशा कम पड़ेंगे. लता जी आपकी शानदार आवाज़ के लिए धन्यवाद. यह हमेशा दुनियाभर में आने वाली पीढ़ियों के लिए गूँजती रहेगी."

बोमन ईरानी लिखते हैं,


"वो एक फ़रिश्ते की तरह थीं, और अब एक फरिश्ता बन गई हैं. लता दीदी आपकी आत्मा को शांति मिले. "

अभिनेता अर्जुन रामपाल लिखते हैं,
"एक लेजंड, एक आइकन, हम सभी कितने धन्य और भाग्यशाली हैं कि हमने अपनी प्यारी कोकिला लताजी को देखा और सुना है, आप हमेशा हमारे दिलों में ज़िंदा रहेंगी. मंगेशकर परिवार के प्रति संवेदना. ओम शांति"
टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता लिखती हैं,
"इस महान शख्सियत के बारे में बोलने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. बचपन में जब मैं गाना सीखती थी, मेरे पिता मुझे हमेशा आपकी राह पर चलने के लिए कहते थे. मैं धन्य हूँ कि आपकी और मेरे जन्मदिन की तारीख एक है."

फिल्म निर्देशक नीरज घ्यावन ने गुलज़ार साहब के लिखे गाने की कुछ पंक्तियां लिखकर लता जी को श्रद्धांजलि दी, वे लिखते हैं,

Advertisement

"हमने देखी है उन आँखों की, न ये बुझती है, न रुकती है, न ठहरी है कहीं, नूर की बूँद है सदियों से बहा करती है…

…सिर्फ़ एहसास है ये रूह से महसूस करो"

पटकथा लेखक कनिका ढिल्लों लिखती हैं,


"लता मंगेशकर जी ने संगीत की परिभाषा को रचा है. आपने लाखों लोगों को प्रेरित किया. एक कलाकार के रूप में मैं भी प्रेरित हुई और एक फिल्म (केदारनाथ) की कहानी लिखी. आपका गाना 'लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो ना हो..' बार-बार सुनती हूँ. आप हमारे आंसुओं, मुस्कान, सपनों, गीतों और हमारी प्रेरणा में हमेशा जीवित रहेंगी."

जेनेलिया देशमुख लिखती हैं,


"एक युग का अंत हो गया. आप हमेशा भारत की शान रहेगीं. आपकी आवाज़ हमारे जीवन और घरों का हिस्सा हमेशा-हमेशा के लिए रहेगी..."

फिल्म डायरेक्टर करन जौहर लिखते हैं,
"आज सचमुच जन्नत को एक फरिश्ता मिल गया. मैं लता जी के गीत को सुनकर बड़ा हुआ हूं और आज उनके खोने का शोक मना रहा हूं- मैं पूरे विश्वास के साथ जानता हूं कि उनकी 'आवाज़ ही पहचान' है और उन्होंने आने वाली कई पीढ़ियों के लिए हमारी भारतीय संस्कृति पर एक अमिट छाप छोड़ी है."

अनुपम खेर लिखते हैं,

Advertisement

"भारत रत्न लता मंगेशकर जी हमारे बीच से कहीं जा ही नहीं सकती. उनकी छवि और उनकी आवाज़़ हर भारतीय के दिल और आत्मा में हमेशा के लिए छाई रहेगी. पर शायद ऊपर देवी देवताओं को भी लता दीदी की आत्मीय आवाज़़ सुनने का दिल किया. सो बुला लिया. वैसे मैं आपके व्हाट्सएप मैसेज को बहुत मिस करूँगा!"

फिल्म एक्ट्रेस रवीना टंडन लिखती हैं,


"आज देश को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. मैं उन कुछ भाग्यशाली लोगों में से एक थी, जिसकी पहली फिल्म में उनका गाया गाना था.. आप हमारे दिल और आत्मा में हमेशा जीवित रहोगी. ओम शांति"

उर्मिला मातोंडकर ने कुछ लाइनें लिखकर लता जी को श्रद्धांजलि दी,


"रहें ना रहें हम, महका करेंगे, बनके कली, बनके सबा, बाग-ए-वफ़ा में"

फरहान अख्तर लिखते हैं,
"महान लोग हमेशा अमर रहते हैं. आपके गानों के लिए धन्यवाद"
सनी देओल लिखते हैं,
"यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि लताजी अब नहीं रहीं, उन्हें बहुत याद कर रहा हूँ. एक युग का अंत हो गया! लताजी, भारत की कोकिला, जिनकी आवाज़ ने पीढ़ियों को गाना, नाचना और रोना सिखाया. आशाजी, परिवार और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना. देश उनको याद करेगा. शांति"
अदिति राव हैदरी लिखती हैं,
" लता जी आपकी आत्मा को शांति मिले. प्यार, उम्मीद, भक्ति, गम, सपनों की आवाज़ थीं आप."
माधवन लिखते हैं,
"एक युग का अंत हो गया. एक लीजेंड स्वर्ग की राह चला गया. आपकी आवाज़ हमेशा हमारी आत्मा को समृद्ध करती रहेगी."
शबाना आज़मी लिखती हैं
"लता जी के रूप में हमारे देश ने एक खज़ाना खो दिया. उनकी आवाज़ से हमारी ज़िंदगियों में रौनक आई थी. आपका धन्यवाद लता जी." 

गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,


"रंग दे बसंती फिल्म के समय की बात है, मुझे नहीं लगता कि अब बहुत से लोग जानते हैं कि उनको फोटोग्राफी का शौक था. उनके बारे में कहा जाता है कि उनके पास पेशेवर कैमरों का एक बहुत ही शानदार कलेक्शन था और इस विशेष दिन पर वह एक नए कैमरे को खरीदने के बारे में बात कर रही थीं."

ऐक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा लिखते हैं,
"वो जब तक ज़िंदा थीं सबके लिए एक ऐसी आइकन थीं, और अब वो आने वाली पीढ़ियों के लिए अपने गानों की विरासत छोड़ गई हैं." 

मिथुन लिखते हैं,


"दुनिया अब पहले जैसी नहीं रहेगी"

साउथ के एक्टर महेश बाबू लिखते हैं,
"लता मंगेशकर जी के निधन से गहरा दुख हुआ. एक आवाज़ जिसने पीढ़ियों से भारतीय संगीत को परिभाषित किया... उनकी विरासत वास्तव में अद्वितीय है. परिवार, प्रियजनों और उनके सभी प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना. ओम शांति लता जी."
एस एस राजमौली लिखते हैं,
"लता जी का निधन एक बहुत बड़ी और अपूरणीय क्षति है. वह हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेंगी. भारत की कोकिला को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. उनकी आत्मा को शांति मिले. इस कठिन समय में परिवार की शक्ति और आराम की कामना करता हूं."
धर्मेन्द्र लिखते हैं,
"सारी दुनियाँ दुखी है, विश्वास नहीं होता आप हमें छोड़कर चली गई!!! हम आपको याद करेंगे लता जी. आपकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ."
अभिनेत्री दिव्या दत्ता लिखती हैं,
"महान शख्सियत की आत्मा को शांति मिले"
वहीं अनिल कपूर, कंगना रनौत समेत कई बॉलीवुड एक्टर्सने इंस्टाग्राम पर भी लता जी को श्रद्धांजलि दी.


कंगना रनौत ने लता जी को श्रद्धांजलि देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की.
कंगना रनौत ने लता जी को श्रद्धांजलि देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की.

Whatsapp Image 2022 02 06 At 11.02.15 Am
View this post on Instagram

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)



लता मंगेशकर के निधन पर केंद्र सरकार ने दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. उनका पार्थिव शरीर आज उनके पेडर रोड स्थित आवास प्रभु कुंज में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रखा जाएगा. इसके बाद उन्हें 4.30 बजे शिवाजी पार्क लाया जाएगा. शिवाजी पार्क में आज शाम उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

Advertisement