The Lallantop

पापा लालू और तेजप्रताप को मिलने से किसने रोका कि तेजू भईया धरने पर बैठ गए?

तेजप्रताप को मनाने के लिए लालू ने क्या किया?

Advertisement
post-main-image
लंबे वक्त के बाद लालू प्रसाद यावद पटना पहुंचे लेकिन उनकी वापसी एक हाई वोल्टेज ड्रामें में तब्दील हो गए. उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव नाराज़ होकर धरने पर बैठ गए.
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) रविवार यानी 24 अक्टूबर को तीन साल के बाद बिहार की राजधानी पटना पहुंचे. उनके समर्थकों के साथ परिवार का खुश होना स्वाभाविक था. लेकिन इस दौरान लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) उर्फ़ तेजू भईया नाराज़ हो गए. धरने पर बैठ गए. बयान वग़ैरह देने लगे. मतलब कुल मिलाकर लालू प्रसाद यादव की पटना वापसी एक हाई वोल्टेज ड्रामे में तब्दील हो गई. आइए जानते हैं कि क्यों नाराज़ हुए तेज प्रताप यादव. क्या है पूरा मामला बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के दो बेटे हैं. छोटे बेटे तेजस्वी यादव फिलहाल बिहार में विपक्ष के नेता हैं. बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने छात्र जनशक्ति परिषद नाम का एक संगठन बना लिया है. राजद से बाहर हैं. तेज़ प्रताप गाहे-बगाहे राजद के सीनियर नेताओं और पॉलिसी की आलोचना भी करते रहते हैं. जब लालू प्रसाद यादव के पटना वापसी की खबर आई तो तेज प्रताप यादव ने भी खुशी में ट्वीट किया, "गीदड़ों से कह दो कि आज जरा घर से बाहर ना निकले क्योंकि शेर आज वापिस आ रहा है. बिहार की जनता की आवाज. जिसे बंद करने का प्रयास किया गया लेकिन सत्य प्रताड़ित किया जा सकता है पराजित नहीं! वंदे मातरम्" अब रविवार यानी 26 अक्टूबर को लालू प्रसाद यादव पटना एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए तेज प्रताप भी पहुंचे थे. लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें अपने पापा से मिलने नहीं दिया गया. असल में तेज प्रताप चाहते थे कि लालू प्रसाद यादव एयरपोर्ट से सीधे उनके घर आएं. इसके बाद ही वो राबड़ी देवी के निवास पर जाएं. तेज प्रताप यादव ने एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले ही 'आजतक' से बातचीत में कहा था कि वह अपने पिता को एयरपोर्ट से पहले घर लेकर आएंगे. जब ऐसा नहीं हुआ तो तेज प्रताप यादव बिफर गए. उन्होंने इसके लिए राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, एमएलसी सुनील कुमार सिंह और तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव को दोषी ठहराया. तेज प्रताप यादव इतना नाराज हुए कि उन्होंने जगदानंद सिंह को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एजेंट तक कह दिया. उन्होंने कहा कि जब वो अपने पिता से मिलने पहुंचे तो जगदानंद सहित कई लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की. इसके बाद तेज प्रताप यादव अपने बंगले के बाहर धरने पर ही बैठ गए.   धरना खत्म कराने पहुंचे लालू यादव एयरपोर्ट से निकलने के बाद लालू सीधा राबड़ी देवी के आवास पहुंचे. उन्हें खबर मिली कि तेज प्रताप गुस्सा हैं. अपने बंगले के बाहर धरने पर बैठ गए है. तेज प्रताप ने कहा जब तक पिता मिलने नहीं आएंगे तब तक वह धरने पर से नहीं उठेंगे. इस दौरान तेज प्रताप की लालू और राबड़ी से फोन पर बात भी हुई. तेज प्रताप के धरने के चलते लालू और राबड़ी देवी उनसे मिलने उनके घर पहुंचे. तेज ने अपने घर पर लालू यादव के पैर धोए. कुछ देर रुकने के बाद लालू प्रयाद यादव वापस अपने घर आ गए. पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी के आने से तेज प्रताप का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने अपना धरना समाप्त किया. इसके बाद देर रात तेज प्रताप लालू और राबड़ी से मुलाकात करने 10 सर्कुलर रोड पर पहुंचे. छोटा झगड़ा खतम. बड़ा झगड़ा तो चल ही रहा है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement