https://www.youtube.com/watch?v=HwhG0Ti5Zz8
फ्लाईओवर गिरने के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी IVRCL के एडमिन हेड पांडु रंग राव ने कहा- ये कुछ और नहीं, बस भगवान की मर्जी है. बता दें 3 महीने पहले ममता बनर्जी ने इस इलाके का दौरा कर कहा था कि मार्च 2016 को इस विवेकानंद फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगी.

फोटो क्रेडिट: REUTERS
ये विवेकानंद फ्लाईओवर 2009 से बन रहा था. बनकर तैयार होने पर ये कोलकाता का सबसे लंबा फ्लाईओवर होता. फ्लाईओवर बनाने का ठेका IVRCL को लेफ्ट की सरकार के दौरान दिया गया था.

फोटो क्रेडिट: REUTERS