इंजीनियरिंग में नहीं लगा मन, UPSC टॉप कर बने IAS
पढ़िए यूपीएससी सिविल सर्विसेज में तीसरी और 9वीं रैंक पाने वाले चैंपियंस के बारे में:

करण सत्यार्थी
'मेहनत करने वालों की जीत होती है.' बचपन से ये बात सुनते आ रहे हैं. अब भी जब कोई अच्छा काम कर जाता है तो यही कहता है, 'मन लगाकर मेहनत की और जीत मिली.' ऐसे ही कुछ मेहनती बालक और बालिकाओं ने देश के सबसे कठिन एग्जाम को भेदकर जीत हासिल कर ली है. यूपीएससी सिविल सर्विसेज का रिजल्ट आ चुका है. दिल्ली की टीना डाबी टॉपर रहीं. दूजे नंबर पर रहे जम्मू कश्मीर के अतहर अली. मीडिया ने दोनों के चेहरे खूब दिखाए. दिखाना लाजिमी भी है. इन स्टूडेंट्स ने काम ही इतना जाबड़ कर दिखाया है. लेकिन सिविल सर्विसेज का एग्जान निकालने वालों की कुछ ऐसी भी कहानियां हैं, जिनके बारे में जानना दिल को खुशी देता है. क्योंकि ये जो लोग कहते हैं न. कि मेहनत के बाद सफलता मिलती है. इस मेहनत के दौरान भी एक कहानी चल रही होती है. जिसे लोग तब ज्यादा जानने में दिलचस्पी रखते हैं, जब सफलता मिल जाए. तो पेश है इस बारे के यूपीएससी सिविल सर्विसेज टॉपर्स की कहानी...