अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप की सरकार के भीतर ही खींचतान देखने को मिल रही है. ताजा मामला एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा गैर-आधिकारिक रूप से चलाए जा रहे (DOGE) का है. एलन मस्क ने इस मंत्रालय की तरफ से सभी फेडरल कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा था. इस ईमेल का सब्जेक्ट था 'Justify Your Job'. ईमेल के जवाब में सभी कर्मचारियों को अपनी नौकरी, अपने पद की उपयोगिता साबित करनी थी. माने कुल मिलाकर उन्हें नौकरी में अपने रोल को जस्टिफाई करना था. इसे डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन के 'मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्ननेंस' से जोड़कर देखा जा रहा था. लेकिन अब ट्रंप प्रशासन में ही इसे लेकर खींचतान देखने को मिली है.
काश पटेल और एलन मस्क में खींचतान! FBI डायरेक्टर का टीम को निर्देश- 'मस्क के ईमेल को इग्नोर करें'
US News: Elon Musk ने अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑर गवर्नमेंट एफिशियंसी (DOGE) के गैर-आधिकारिक लीडर के तौर पर अमेरिका के सभी फेडरल कर्मचारियों को एक ई-मेल (Elon Musk E-Mail) भेजा था जिसमें FBI के कर्मचारी भी शामिल हैं.

एलन मस्क के ईमेल के जवाब में FBI के नवनियुक्त डायरेक्टर काश पटेल ने अपने कर्मचारियों को कहा कि फिलहाल ईमेल पर किसी भी तरह का जवाब न दें. काश पटेल एफबीआई के 9वें डायरेक्टर बनाए गए हैं. समाचार एजेंसी NBC की रिपोर्ट के अनुसार पटेल ने एफबीआई कर्मचारियों को 'Pause Any Responses' का आदेश दिया है. यानी अगले आदेश तक कर्मचारियों को ईमेल का जवाब न देने को कहा गया है. काश पटेल ने कहा
एफबीआई कर्मचारियों को ऑफिस ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट(OPM) से एक ईमेल मिला होगा. डायरेक्टर ऑफिस के माध्यम से एफबीआई हमारी सभी समीक्षा प्रक्रियाओं का प्रभारी है, और एफबीआई तय प्रक्रियाओं के अनुसार ही समीक्षा करेगा. यदि अधिक जानकारी की आवश्यकता होगी, तो हम प्रतिक्रियाओं का समन्वय करेंगे. अभी के लिए, कृपया कोई भी प्रतिक्रिया न दें.
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के सलाहकार और अरबपति एलन मस्क ने शनिवार (22 फरवरी) को कहा था कि अमेरिकी फेडरल कर्मचारियों को उनकी नौकरी को न्यायसंगत ठहराना होगा. अगर वो ऐसा नहीं कर सके तो उनकी नौकरी जाएगी. एलन मस्क का ये बयान तब आया जब राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने उन्हें बेजा सरकारी खर्च के प्रति और भी कड़ा रुख अख्तियार करने को कहा था. मस्क ने कहा
सभी फेडरल कर्मचारियों को जल्द ही एक ईमेल भेजा जाएगा. इसमें यह पूछा जाएगा कि पिछले सप्ताह उन्होंने क्या किया. जवाब न देने पर इस्तीफा माना जाएगा.
NDTV वर्ल्ड ने की रिपोर्ट के मुताबिक सभी फेडरल कर्मचारियों से कहा गया था कि वे पिछले सप्ताह अपनी उपलब्धियों का ब्यौरा 5 पॉइंट्स में प्रस्तुत करें. यह ईमेल यूएस ऑफिस ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट (OPM) से आया था, जिसका विषय था ‘आपने पिछले सप्ताह क्या किया?’ जवाब देने की अंतिम तिथि सोमवार रात 11:59 बजे तक थी. हालांकि ईमेल में यह नहीं लिखा था कि ऐसा न करने पर नौकरी से निकाल दिया जाएगा.
(यह भी पढ़ें: अमेरिका से पनामा भेजे गए 12 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची फ्लाइट, किन राज्यों के नागरिक हैं ये लोग?)
कई फेडरल कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें उनकी एजेंसियों द्वारा सलाह दी गई थी कि वे मस्क के ईमेल का जवाब न दें और आगे के निर्देश की प्रतीक्षा करें. इसी बात को नेशनल ट्रेजरी एंप्लॉइज यूनियन ने भी दोहराया. ईमेल प्राप्त करने वाले वेटरन अफेयर्स विभाग के एक डॉक्टर कहते हैं
मेरे पास करने के लिए बहुत काम है, मैं इस नाटक के लिए अपने पेशेंट की देखभाल को नजरअंदाज नहीं कर सकता.
बाद में मस्क ने अपने ईमेल में मांगी गई जानकारी में कुछ ढील दी. उन्होंने एक्स पर लिखा कि नौकरी में उपयोगिता साबित करता कुछ बुलेट पॉइंट्स वाला एक ईमेल जो किसी भी तरह से समझ में आए, उसे स्वीकार किया जाएगा.
वीडियो: USAID: भारत को 21 मिलियन डॉलर देने पर वाशिंगटन पोस्ट का बड़ा खुलासा, क्या Donald Trump ने झूठ बोला?