एक ऑर्गेनाइजेशन है, नेशनल इलेक्शन वॉच. जो लोग संसद पहुंचते हैं, उनकी खबर रखती है. तो अभी जो 53 नए लोग पहुंचे हैं न संसद. इस वॉच ने उनको भी वॉच किया और एक रिपोर्ट निकाली. रिपोर्ट हमारे हाथ लगी. हमने पढ़ी तो कुछ मजेदार बातें सामने आईं. क्योंकि हम लोग पक्के वाले दोस्त हैं. इसलिए सोचा आपको भी बता दें. हां तो सुनो,
कमाई जान लो पहले...
कमाई के मामले में सबसे ऊपर हैं कपिल सिब्बल. हर साल 38 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा रहे हैं. कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर हैं कांग्रेस के ही विवेककृष्णा तनखा. इनकी कमाई 15 करोड़ है. दोनों लोग वकील हैं और वकालत में अच्छा पैसा पीट रहे हैं. और तुम कहां बइठे हो यार. एलएलबी कर डालो. बहुत स्कोप है. देख लेओ इन लोगों को. पर हां, फोटू स्टेट वाले वकील भी याद रखना.
KARZZZZZZ...
अच्छा कमाई के बारे में तो जान लिए. कर्जे वाले एमपी लोगों के बारे में जानो. कर्जे में सबसे ऊपर नाम है मायावती के सिपहसलार सतीश चंद्र मिश्र का. जानते हो कितना कर्जा है. 38 करोड़ रुपया. भगवान जाने रात को नींद कैसे आती होगी? वैसे यूपी में जैसे बसपा को सपा ही टक्कर दे पाती है. वैसे ही कर्जे के मामले में भी सपा ही टक्कर दे रही है. दूसरा सबसे ज्यादा कर्जा सपा के संजय सेठ पर है, पूरे 26 करोड़ रुपये.
'गरीब' सांसद
इन 53 नए एमपी में से केवल दो हैं, जो करोड़पति नहीं हैं. सबसे कम पैसा है बीजेपी के अनिल माधव दवे के पास. ये मध्यप्रदेश से एमपी हैं. इनकी संपत्ति कुल जमा 60 लाख रुपये है. और वो भी तब, जब 2010 से अब तक यानी 6 साल के अंदर 2000 फीसदी से ज्यादा बढ़ने पर भी उनकी संपत्ति इतनी हुई है. उनके अलावा बीजेपी के राम कुमार ही हैं. जो राजस्थान से सांसद हैं. जिनकी संपत्ति 1 करोड़ से कम है यानी 86 लाख. वरना बाकी सभी 51 सांसद करोड़पति हैं.