The Lallantop

कानपुर के करौली बाबा ने कहा- "पति-पत्नी में सुलह करवाता हूं, रूस-यूक्रेन युद्ध भी रुकवा दूंगा"

नोएडा के एक डॉक्टर ने कानपुर के करौली बाबा पर उनकी पिटाई करवाने का आरोप लगाया है.

Advertisement
post-main-image
रूस-यूक्रेन युद्ध पर संतोष सिंह भदौरिया का बयान (फाइल फोटो: आजतक)

कानपुर के संतोष सिंह भदौरिया, जिन्हें उनके भक्त 'करौली बाबा' (Kanpur Karauli Baba) कहते हैं, आजकल लगातार खबरों में बने हुए हैं. सुर्खियों में इनका नाम तब आया, जब नोएडा के एक डॉक्टर ने संतोष सिंह भदौरिया पर मारपीट का आरोप लगाया. कानपुर के 'करौली बाबा' ने अब एक इंटरव्यू में रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रुकवा देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जिसके आदेश पर युद्ध हो रहा है, अगर उनमें से कोई एक भी उनके सामने आ जाए, तो युद्ध शांत हो जाएगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
रूस-यूक्रेन युद्ध पर क्या कहा?

संतोष सिंह भदौरिया उर्फ़ 'करौली बाबा' ने ये बातें आजतक के समर्थ श्रीवास्तव को दिए एक इंटरव्यू में कहीं. बात चल रही थी कि कैसे लोग दावा करते हैं कि संतोष सिंह भदौरिया के पास आकर पति-पत्नी के आपसी झगड़े खत्म हो जाते हैं. लड़ाई-झगड़े सुलझाने से जुड़े एक सवाल के जवाब में 'करौली बाबा' ने कहा,

जैसे पति-पत्नी के संबंध अच्छे हो सकते हैं. भय, आशंका, शक खत्म हो सकता है. ऐसे उनका खत्म हो जाए तो उनका भी युद्ध रुक जाएगा. इसके लिए दोनों पक्षों में से किसी एक को सामने आना होगा. दो लोग लड़ रहे हैं, एक को किनारे कर दो, एक अपने आप शांत हो जाएगा. इसके लिए जिसके आदेश पर युद्ध हो रहा है, उसको सामने आना होगा.

Advertisement

खुद पर लगे अंधविश्वास के आरोपों पर संतोष सिंह भदौरिया ने कहा,

एक आदमी ले लाइए जो यहां अंधविश्वास होने की बात कहे. यहां वैदिक प्रक्रिया के पालन से लोग ठीक हो जाते हैं. 

ये भी पढ़ें- कानपुर का करौली बाबा वायरल, डेढ़ लाख का 'चमत्कार' जान झन्ना जाएंगे!

Advertisement

संतोष सिंह भदौरिया ने नोएडा उस डॉक्टर को मानसिक तौर पर अस्थिर बताया, जिन्होंने उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई है,

बेचारे, मानसिक तौर पर अस्थिर आदमी को हम क्या कह सकते हैं. इसीलिए हमने क्षमा किया उनको. 

संतोष सिंह भदौरिया का कहना है कि जानबूझकर इस घटना काफी तूल दिया जा रहा है. इसे एक साजिश बताते हुए 'करौली बाबा' कहते हैं,

मेरी समझ नहीं आ रहा है, इतना बड़ा कौन सा कांड यहां हो गया है. आपको नहीं लगता है कि ये प्लांटेड है? जब मैंने अटैक नहीं किया तो मेरे ऊपर FIR क्यों? मैंने ये भी नहीं कहा कि मारो इसको.

डॉक्टर की पिटाई वाला मामला

नोएडा के रहने वाले सिद्धार्थ चौधरी पेशे से डॉक्टर हैं. सिद्धार्थ ने चमत्कार करने का दावा करने वाले करौली बाबा के दरबार में घरेलू समस्या का समाधान न होने की शिकायत की. डॉ. सिद्धार्थ के मुताबिक उनकी बात सुनते ही बाबा के बाउंसरों ने उन्हें लात, घूसों और लोहे की सरिया से बुरी तरह पीट डाला. पिटाई में घायल डॉक्टर सिद्धार्थ की नाक की हड्डी टूट गई और सिर में कई जगह चोट आई.

लेकिन बाबा संतोष सिंह भदौरिया का कहना था कि उनके यहां कोई मारपीट नहीं होती है, उनके आश्रम को बदनाम करने के लिए क्षेत्र के ही कुछ लोग आरोप लगाते हैं. हालांकि, डॉक्टर के साथ हुई मारपीट से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया था.

वीडियो में डॉक्टर सिद्धार्थ, संतोष सिंह से अपने गार्डों को समझा कर रखने को कह रहे हैं. और संतोष सिंह कह रहे हैं कि इस व्यक्ति को बाहर निकालो. और इतने में बाबा के कुछ लोग डॉक्टर सिद्धार्थ को पकड़कर मारते हुए ले जाते दिखाई दे रहे हैं. इसके पहले दोनों में क्या बहस हुई, ये स्पष्ट नहीं है. हालंकि, 32 सेकंड के इस वीडियो में संतोष सिंह उर्फ़ 'करौली बाबा' को कई बार सिद्धार्थ को मानसिक तौर पर अस्थिर बोलते हुए सुना जा सकता है.

ये भी पढ़ें- डॉक्टर ने कही 'जादू' ना होने की बात तो पिटवाने का आरोप, कानपुर के करौली 'बाबा' पर केस दर्ज

वीडियो: सोशल लिस्ट: करौली बाबा पर डॉक्टर की पिटाई का आरोप, चमत्कार से लंबाई बढ़ाने वाला वीडियो वायरल

Advertisement