'यहां तक कि उर्मिला भी, वो एक सॉफ्ट पॉर्न स्टार हैं. मुझे पता है ये बहुत प्रबल वाक्य है. लेकिन वो कभी अपनी एक्टिंग के लिए नहीं जानी गईं, ये तो तय है. वो किस चीज़ के लिए जानी गईं? सॉफ्ट पॉर्न करने के लिए ना? अगर वो टिकट पा सकती हैं तो मैं क्यूं नहीं पा सकती?'कंगना के इस बयान ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया. कई सितारे कंगना के विरोध और जया के समर्थन में पहले से थे, अब उर्मिला मातोंडकर के सपोर्ट में भी उतर आए. कई स्टार्स ने ट्वीट करके उर्मिला को उनके अभिनय और सिनेमा में योगदान के लिए बधाई दी है. स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया,
'डियर उर्मिला मातोंडकर जी, मैं आपकी आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस को याद कर रही हूं जो आपने 'मासूम', 'चमत्कार', 'रंगीला', 'जुदाई', 'दौड़', 'सत्या', 'भूत', 'कौन', 'जंगली', 'प्यार तूने क्या किया', 'तेज़ाब', 'पिंजर', 'एक हसीना थी'...जैसी कई फिल्मों में दिया है. आपकी एक्टिंग और डांस की कायल हूं. लव यू'अनुभव सिन्हा ने लिखा,
'ऐसा फील हो रहा है कि ऐसे व्यक्ति से कहा जा रहा है, जो सबसे खूबसूरत, एलिगेंट, एक्सप्रेसिव एक्ट्रेस में से एक हैं. आपके लिए प्यार उर्मिला मातोंडकर.'इंडियन ज्वैलरी डिज़ाइनर फराह खान अली ने लिखा,
'क्लास कभी बड़बड़ाता या शेखी नहीं बघारता. वो बस चमकता है. उर्मिला मातोंडकर, जया बच्चन, स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू, सोनू सूद, हेमा मालिनी आप सभी चमकते रहिए.'एक यूजर ने लिखा,
'उर्मिला इंडस्ट्री की कुछ सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी जगह खुद बनाई है... अपनी कुछ पावरफुल परफॉर्मेंस से...'उर्मिला की एक फैन ने लिखा,
'ये रहा उर्मिला के अप्रिसिएशन के लिए पोस्ट, उर्मिला ही एक वजह थीं जिनकी वजह से मैंने रंगीला फिल्म देखी, जहां उन्होंने एक केयर फ्री लड़की का किरदार करके हम सभी को इंस्पायर किया था.'उर्मिला ने क्या कहा था? 'इंडिया टुडे' को इंटरव्यू देते हुए उर्मिला मातोंडकर ने कहा था कि कंगना को पहले अपने घर से, जहां वो रहती हैं, वहां से ड्रग्स के इस मसले को खत्म करने के लिए प्रयास करना चाहिए. उर्मिला ने कहा था,
'पूरा देश इस समय ड्रग्स की समस्या से जूझ रहा है. क्या उनको (कंगना) पता है कि हिमाचल से ही ड्रग्स आते हैं? उन्हें अपने ही राज्य से शुरुआत करनी चाहिए.'उर्मिला ने अपने इंटरव्यू में ये भी कहा कि कंगना के पास जो भी नाम हैं, जिन्हें वो कहती हैं कि ड्रग्स से जुड़े हुए लोग हैं, उनके नाम नार्कोटिक्स डिपार्टमेंट को दे देने चाहिए ताकि जांच में आसानी हो.
वीडियो: