The Lallantop

मुस्लिम महिलाओं पर बोला, दंगा हो गया, आरोपी 'काजल हिंदुस्तानी' कौन है?

गुजरात पुलिस ने 'काजल हिंदुस्तानी' पर एक्शन ले क्या बताया?

post-main-image
गुजरात पुलिस ने Kajal Hindustani के खिलाफ FIR की है. (फोटो: Twitter)

रामनवमी के दौरान देशभर में कई जगहों पर हिंसा (Ramnavami Violence) हुई. जिसके बाद से अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है. बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में हालात गंभीर हैं. इधर, गुजरात में भी कुछ जगहों पर हिंसा हुई.  गुजरात के ऊना में हुई ऐसी ही एक हिंसक झड़प के पीछे की वजह एक भड़काऊ भाषण को बताया जा रहा है. जिसका आरोप काजल हिंदुस्तानी (Kajal Hindustani) पर लगा है.

आरोप है कि खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताने वाली काजल हिंदुस्तानी ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम के दौरान मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था. जिसके बाद से सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया. पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया. पुलिस की तरफ से बताया गया कि काजल हिंदुस्तानी के खिलाफ हेट स्पीच को लेकर FIR दर्ज कर ली गई है.

क्या है पूरा मामला?

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, ऊना में 30 मार्च को रामनवमी के मौके पर VHP की तरफ से ‘हिंदू सम्मेलन’ आयोजित किया गया था. काजल हिंदुस्तानी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थी. आरोप है कि इस दौरान काजल ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के बारे में कुछ आपत्तिजनक बातें कहीं. खासकर मुस्लिम महिलाओं के बारे में. जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया. रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के एक इलाके में दो समूहों ने एक-दूसरे पर पथराव किया.

पुलिस ने क्या कहा?

गिर सोमनाथ जिले की पुलिस अधीक्षक (SP) श्रीपाल शेषमा के मुताबिक इस पूरे मामले को लेकर 2 FIR दर्ज की गई है. उन्होंने कहा,

“हमने पूरे मामले को लेकर दो FIR दर्ज की हैं. एक FIR काजल हिंदुस्तानी के खिलाफ हेट स्पीच को लेकर दर्ज की गई है. वहीं दूसरा FIR भीड़ में जुटे लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है.  पूरे मामले में 50 से 60 लोगों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं घटना की CCTV फुटेज की भी छानबीन की जा रही है.”

वहीं इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद ने काजल हिंदुस्तानी को अपने कार्यक्रम में बुलाए जाने से साफ इनकार किया है. विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता हितेंद्र राजपूत के मुताबिक, काजल को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था.

कौन है काजल हिंदुस्तानी?

काजल हिंदुस्तानी की बात करें तो उसका असली नाम काजल सिंगला है. नवभारत टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, काजल मूल रूप से राजस्थान के सिरोही गांव की रहने वाली है. फिलहाल वो जामनगर और अहमदाबाद में रहती है. काजल हिंदुस्तानी खुले तौर पर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का जिक्र करती है और लगातार उसका समर्थन करती हैं. उसके कार्यक्रमों में काफी भीड़ उमड़ती है, जिसका वीडियो वो लगातार अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डालती रहती है. 

वीडियो: रामनवमी पर हिंसा को गिरिराज सिंह ने 'प्रयोग' क्‍यों बताया?