The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

कबाड़ी वाले ने गाया 'तेरे नाम' का गाना, दर्दभरी आवाज ने हर किसी को रुला दिया!

हर कोई हैरान रह गया

post-main-image
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट

सोशल मीडिया पर आए दिन कई मस्त और टैलेंट से भरपूर वीडियोज (Social Media Viral Videos) देखने को मिल जाते हैं. कोई लोगों को हंसा देता है तो किसी को देख लोग इमोशनल हो जाते हैं. ऐसे ही कुछ वीडियोज लोगों की जिंदगी भी बना देते हैं. रानू मंडल, काचा बादाम वाले भुबन बड्याकर जैसे कई लोग इसके उदाहरण भी हैं कि कैसे एक वायरल वीडियो लोगों की जिंदगी बदल सकता है. अब ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है जिसमें एक कबाड़ी वाले ने ऐसा टैलेंट (Kabadiwala Sang Tere Naam Hit Song In A Viral Video) दिखाया कि हर कोई हैरान रह गया.

इस कबाड़ी वाले ने साल 2003 में आई सलमान खान और भूमिका चावला की हिट फिल्म 'तेरे नाम' का गाना 'क्यों किसी को वफा के बदले वफा' गाया है. वो एक मोहल्ले में कबाड़ी लेने आया था कि अचानक माइक निकाला और गाना गाने लगा. कबाड़ी वाले की आवाज सुन पूरा सोशल मीडिया उसकी तारीफ कर रहा है. ये वीडियो 'तेरे नाम' फिल्म के डायरेक्टर सतीश कौशिक ने शेयर किया है. साथ में लिखा कि 20 साल बाद भी 'तेरे नाम' का ये गाना लोगों के बीच कितना लोकप्रिय है. मुझे इस फिल्म पर गर्व है.' देखें सतीश कौशिक का ट्वीट...

पहले तो शख्स गाना गाता है और फिर आखिर में कहता है कि पेपर, प्लास्टिक रद्दी, भंगार वाले.' इस टैलेंट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. कह रहे हैं कि असली टैलेंट तो गांवों में छिपा है. कुछ ने कहा कि अगर सही से सपोर्ट किया जाए तो लोग काफी आगे बढ़ सकते हैं. एक ने लिखा कि हमारे यहां टैलेंट की कोई कमी नहीं, बस उसे सही वक़्त सही राह नहीं मिल पाता.'

 लोगों को तो कबाड़ी वाले का टैलेंट पसंद आया है और वे इस पर अलग-अलग कॉमेंट्स कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: सोशल लिस्ट: रेपो रेट से बढ़ेगी लोन की EMI, महंगाई से त्रस्त लोग अडानी और सरकार पर भड़के