The Lallantop

ओह शिट, पूरे 199 रन पर आउट हो गए केएल राहुल, और कौन बने ऐसे शिकार?

आज इंडिया-इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन दे बैठे कैच.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
99 और 199 का स्कोर क्रिकेट में सांप-सीढ़ी की तरह है. यहां आकर बड़े-बड़े बल्लेबाज लड़खड़ा जाते हैं और ये सांप कभी-कभी ऐन वक्त पर डस ही लेता है.
इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है. चेन्नई में. आज तीसरे दिन के एल राहुल उस मोमेंट का शिकार हो गए जो किसी भी बैट्समैन के लिए बेहद डरावना होता है. अपने दोहरे शतक से बस एक रन दूर रह गए राहुल. ऊप्स. बेचारे पिच पर ही बैठ गए.
राशिद की गेंद थी. ऑफ साइड में बाहर जाती हुई. राहुल इसे छोड़ सकते थे लेकिन बल्ला अड़ा दिए. पॉइंट पर धर लिए गए. इससे पहले उन्होंने टेस्ट करियर की चौथी सेंचुरी जड़ी थी.
के एल राहुल
के एल राहुल

इंग्लैंड के 477 रनों का पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक इंडिया का स्कोर 391/4 है.
के एल राहुल भी आज 199 पर आउट होने वाले टेस्ट बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो गए. आइए, कुछ ऐसे बल्लेबाजों की बात करते हैं, जो पहले से ही इस क्लब में हैं. टेस्ट मैच के इस क्लब में शामिल होने वाले राहुल 9 वें बल्लेबाज हैं. बाकी के 8 कौन हैं? स्टीव वॉ, वेस्ट इंडीज के खिलाफ, 1999 steve
कैप्टन स्टीव वॉ ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया. कोर्टनी वाल्श और कर्टली एम्ब्रोस की घातक गेंदबाजी. ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिर चुके थे. तभी स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग ने मोर्चा संभाल लिया. दोनों ने सेंचुरी ठोंक डाली. स्टीव वॉ 199 तक पहुंच चुके थे. करियर का दूसरा दोहरा शतक जमाने की फिराक में थे. तभी लोचा हो गया. नर्वस हो गए. गेंद को स्वीप करना चाह रहे थे. तभी गेंद स्टंप्स के सामने उनके टखनों से आ टकराई. मतलब LBW हो गए.ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 490 टंग चुका था.
बाद में वेस्ट इंडीज को ऑस्ट्रेलिया ने 329 रनों पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया को 161 रनों की लीड मिली. ग्लेन मैकग्रा ने 4 विकेट लिए थे. बाद में कर्टली एम्ब्रोस ने पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी. दूसरी ईनिंग में ऑस्ट्रेलिया 146 पर सिमट गई. इसके बाद ब्रायन लारा की शानदार पारी के साथ वेस्ट इंडीज ने मैच जीत लिया. यूनुस खान, भारत के खिलाफ, 2006 younis

इंजमाम-उल-हक़ ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया. सपाट पिच थी. 4 बल्लेबाजों ने शतक लगाए. स्कोर हो गया था 679. सबसे अहम पल वो था, जब यूनुस खान खेल रहे थे. 199 पर थे. शॉट खेला. हरभजन ने फील्डिंग में गेंद लपककर स्टंप्स पर दे मारी. क्रीज तक लौट नहीं सके यूनुस. बारिश की वजह से दूसरे और तीसरे दिन का खेल रुक गया. बाद में वीरेंदर सहवाग ने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर दोहरा शतक जमाया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 410 रन की पार्टनरशिप की थी. सहवाग के विकेट के बाद मैच ड्रा हो गया. इआन बेल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ, 2008 ian

साउथ अफ्रीका का इंग्लैंड टूर था. चार मैचों की टेस्ट सीरीज. ग्रीम स्मिथ ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. इआन बेल और केविन पीटरसन की पार्टनरशिप चल रही थी. बाद में पीटरसन 152 पर आउट हो गए. इआन बेल क्रीज पर टिके थे. जब 199 पर थे तब लेग साइड में गेंद हिट करना चाहते थे लेकिन गेंद उछलकर गेंदबाजी कर रहे पॉल हैरिस के हाथों में आ गई. ग्रीम स्मिथ, हाशिम अमला और नील मकेंजी की सेंचुरी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया. स्टीवन स्मिथ, वेस्ट इंडीज के खिलाफ, 2015 steven

फ्रैंक वोरेल ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे चल रही थी. वेस्ट इंडीज ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को बैटिंग के लिए बुलाया. स्टीवन स्मिथ फॉर्म में थे. शतक बनाया लेकिन 199 पर LBW का शिकार बन गए. बाद में इस डिसीजन पर सवाल भी उठे. पता चला कि गेंद लेग स्टंप को छोडती हुई बाहर निकल रही थी.बाद में ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच जीता. मोहम्मद अज़हरुद्दीन, श्री लंका के खिलाफ, 1986 azhar

श्री लंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. श्री लंका का स्कोर बना 420. पहली इनिंग में इंडिया ने 676 रन बनाए. तीन बल्लेबाजों ने सेंचुरी जमाई. सुनील गावस्कर और अज़हर ने चौथे विकेट के लिए 163 रनों की पार्टनरशिप की. अज़हर अपने पहले दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे थे. 199 पर उन्होंने वही फ्लिक शॉट आजमाया जिसके लिए वो जाने जाते थे. लेकिन स्टंप्स के सामने उनके पैर पाए गए. अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी. सनथ जयसूर्या, इंडिया के खिलाफ, 1997 sanath

कैप्टन अज़हर ने टॉस जीता. श्री लंका को बुलाया बैटिंग के लिए. अरविंद डी सिल्वा ने खूबसूरत सेंचुरी बने थी. श्री लंका का स्कोर था 332 रन.इंडिया को 43 रन की लीड मिली. तेंदुलकर और गांगुली की जोड़ी ने शतक बनाया था. दूसरी इनिंग में श्री लंका ने शानदार शुरुआत की. दो बल्लेबाजों ने सैकड़ा लगाया. स्कोर था 363/2. सनथ जयसूर्या 199 पर थे. तभी अबे कुरुविल्ला की शानदार इनस्विंग ने उनके स्टंप्स उड़ा दिए. ओह. बाद में मैच ड्रा हो गया और सीरीज 0-0 से बराबर रही.
इन छह बल्लेबाजों के अलावा दो लोग और 199 रन पर शिकार बने थे.
1984 में फैसलाबाद में इंडिया के खिलाफ मुदस्सर नज़र और 1997 में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू इलियट इंग्लैंड के खिलाफ 199 पर आउट हुए थे.

ये स्टोरी निशांत ने की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement