# पूरा मामलामामला लंदन का है. जहां भारतीय हाई कमीशन के बाहर पाकिस्तान और खालिस्तान समर्थक जुटे थे. ये लोग भारत के तिरंगे झंडे को पैरों तले रौंद रहे थे. तिरंगे के 2 टुकड़े कर दिए थे. प्रतीकात्मक रूप से जूते मार रहे थे.

ये तस्वीर पूनम जोशी ने अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर की है. बाईं ओर दिख रहे शख़्स ने झंडा चुराया, बीच वाले ने झंडा फाड़ा और तीसरे ने झंडे को पैरों तले रौंदा था.
ज़ाहिर है कोई भी देशप्रेमी अपने मुल्क के झंडे का ऐसा अपमान नहीं देख सकता. और लाज़िम है कि भारतीय भी इसमें अपवाद नहीं है. जब पाकिस्तान और खालिस्तान समर्थक भारतीय हाई कमीशन के बाहर ये सब प्रदर्शन कर रहे थे, तो एक पत्रकार से ये अपमान न सहा गया. प्रदर्शनकारी तिरंगे को रौंद रहे थे और उन्हें रोकने का चैलेंज कर रहे थे. न्यूज़ ऐजेंसी ANI के लिए लंदन में स्वतंत्रता दिवस कवर कर रहीं पत्रकार पूनम जोशी तिरंगे का अपमान होते देख प्रदर्शनकारियों की ओर भागीं और उनके कब्जे से तिरंगा छीन लिया. ANI ने भी ये वीडियो ट्वीट किया है.
इस इवेंट में खलल बढ़ा तो पुलिस आई तो खालिस्तान समर्थकों को हिरासत में लिया. उनके पास से खंजर बरामद किया गया.
वीडियो- इल्तिज़ा मुफ्ती की लिखी चिट्ठी अमित शाह तक नहीं पहुंची, मगर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई