The Lallantop

वो पॉर्न स्टार जिसके वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं, मगर पॉर्न वाले नहीं

सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला हुआ है ये आदमी.

post-main-image
पॉर्नस्टार का जिक्र हो, और पॉर्न की बात न हो, ऐसा कैसे हो सकता है. मगर ऐसा हो रहा है. सोशल मीडिया इस टॉप पुरुष पॉर्न स्टार की तस्वीरों से भरा पड़ा है.
पॉर्न फ़िल्में अपने आप में बड़ी हास्यास्पद होती हैं. कभी अपने पति के बाहर होने पर पत्नी लेस्बियन हो जाती है. कभी औरत घर में काम करने आए दमकल वाले के साथ हमबिस्तर हो जाती है, जिससे वो पहले कभी मिली ही नहीं होती है. वैसी चीजें, जो असल जीवन में हो ही नहीं सकतीं. अगर फॉरवर्ड करने की सुविधा न हो, तो लोग पॉर्न फ़िल्में देख ही न पाएं. है कि नहीं? खैर, 'पॉर्न' शब्द पढ़कर तो आप में से आधे लोगों ने ये स्टोरी खोलने के पहले ही सोशल मीडिया पर गालियों की बौछार कर दी होगी. मगर कसम कामुकता की, ये आर्टिकल बिलकुल साफ़-सुथरा है. विषय ही इतना साफ़-सुथरा है. मतलब पॉर्नस्टार का जिक्र हो, और पॉर्न की बात न हो, ऐसा कैसे हो सकता है. मगर ऐसा हो रहा है. सोशल मीडिया इस टॉप पुरुष पॉर्न स्टार की तस्वीरों से भरा पड़ा है. लोग इतने कन्फ्यूज हो गए हैं कि बेचारे देख भी लेते हैं और शेयर भी नहीं कर पाते. हम बात कर रहे हैं जॉनी सिन्स की. via GIPHY इस चेहरे को आपने कई फिल्मों में देखा होगा. नाम नामालूम होगा. इनका नाम जॉनी सिन्स है. दुनिया के टॉप 10 पुरुष पॉर्नस्टार्स में से एक हैं. जीवन में खूब पैसा कमाया है. फिटनेस फ्रीक हैं. अपनी पत्नी किसा के साथ इन्स्टाग्राम और ट्विटर पर काफी सक्रीय रहते हैं. मगर फ़िलहाल इनके वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैले हुए हैं. किसी ने किसी दोस्त कभी तो आपको भी इनके मीम में टैग किया होगा. मीम के बारे में बताना न होगा. देखकर खुद समझिए. johnny 2
  johnny 3
  johnny 4
  johnny 5
  जॉनी अलग-अलग वीडियो में अलग-अलग किरदार कर चुके हैं. कभी सैनिक बनते हैं, कभी एस्ट्रोनॉट. कभी डॉक्टर, कभी प्लमर. कहानी एक ही होती है, किरदार बदल जाते हैं. जनता कबतक बासी पॉर्न बर्दाश्त करती. धर के बना दिए चुटकुले. जॉनी सिन्स पेन्सिल्वेनिया के एक बहुत ही साधारण परिवार से आते हैं. वो बताते हैं कि उनके पिता डबल शिफ्ट किया करते थे. स्कूल ख़त्म होने पर जॉनी को बॉडी बनाने का दीवानापन चढ़ गया. पहले सस्ते वेट्स उठाए. फिर जिम जाने लगे. कॉलेज खत्म हुआ तो कन्स्ट्रक्शन के फील्ड में गए. मगर जमा नहीं. via GIPHY जब पता चला पॉर्न में करियर बन सकता है, तो जॉनी को लगा ये उनके लिए सही काम है. बस हाथ-पांव मारने लग गए इस ओर. ब्रेक भी मिल गया. मगर साल भर घर पर न बता सके. अपनी वेबसाइट पर एक वीडियो में जॉनी बताते हैं कि उनकी बहन ने उनका बहुत साथ दिया. वरना वो आज इतने सफल न होते. मगर जॉनी को क्या पता था कि सफलता के माने इतने बदल जाएंगे कि एकदिन बैठकर अपने ही मीम रीट्वीट कर रहे होंगे. :-) ये भी पढ़ें: पॉर्न फिल्मों के वो 8 सीन जो आपको नहीं दिखाए जाते हैं