The Lallantop

जॉन अब्राहम ने हार्ट अटैक की ऐसी साइंस बताई है कि जनता ने सिर पकड़ लिया

ट्विटर पर जॉन अब्राहम का वीडियो वायरल है. जिसे देखकर जनता को 'सत्यमेव जयते-2' अच्छी लगने लगी.

Advertisement
post-main-image
जॉन अब्राहम.
जॉन अब्राहम की दो हफ्ते पहले फिल्म रिलीज़ हुई, 'सत्यमेव जयते-2'. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत हुई. पहले दिन फ़िल्म ने 3.6 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली. अगले दिन ख़राब वर्ड ऑफ माउथ के चलते फिल्म के कलेक्शन में भारी ड्रॉप देखने को मिला. एक तो फिल्म का ओवर द टॉप एक्शन और दूसरा सामने 'अंतिम..' का कम्पटीशन. इन दो वजहों से जॉन बॉक्स ऑफिस पर चल ना सके. जॉन भले सिनेमाघरों में नहीं चले, लेकिन जॉन का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से चल रहा है. कौन सा वीडियो? जॉन 'सत्यमेव जयते-2' की प्रमोशन के लिए कुछ हफ्ते पहले 'द कपिल शर्मा शो' में गए थे. जहां उन्होंने कपिल के कहने पर फिटनेस और डाइट से जुड़े कई टिप्स दर्शकों को दिए. जॉन ने कपिल को भी वजन कम करने के कुछ तरीके बताए. साथ ही जॉन ने ये भी बताया कि कैसे ज्यादा तला हुआ खाने से हार्ट अटैक आता है. और यहीं से गड़बड़ हो गई. अब ट्विटर पर जॉन की हार्ट अटैक का प्रोसेस बताने वाली ये क्लिप चारों ओर तैर रही है. जिसमें जॉन कहते दिख रहे हैं,
"अगर आप स्ट्रेस में हो, अगर आप तेल पानी पर डालते हो तो पानी के ऊपर बबल्स फॉर्म होते हैं. वैसे ही जब आपका स्ट्रेस बढ़ जाता है, तो दिल के पास बबल्स फॉर्म हो जाते हैं. जो आपका ब्लड है, वो हार्ट की तरफ़ पंप होता है, वो उन बबल्स की वजह से ऊपर जाकर रुक जाता है. उसको बोलते हैं हार्ट अटैक".
जॉन का वायरल वीडियो आप नीचे देख सकते हैं   अब ट्विटरवासी जॉन से कह रहे हैं कि वो पहले हार्ट अटैक के पीछे की पैथलॉजी समझें, तब कोई ज्ञान बघारें. Dr.OBGYN नाम के यूज़र ने जॉन की वीडियो पोस्ट करते हुए कहा,

कोई इसे हार्ट अटैक की पैथलॉजी समझाओ. #ब्रेनलेस

Advertisement
य़्य़८य़७७७८ इस ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में भी लोग जॉन अब्राहम की मौज लेने लगे. अन्वी गुप्ता नाम की यूज़र ने लिखा,

ओह! इसीलिए मैं हर समोसे के बाद बेहोश हो जाती हूं.

त्गत्य्टी

Advertisement
बॉलीवुड ने इसे भी डंब बना दिया. ये सबसे ज्यादा पढ़े लिखे एक्टर्स में से एक था.

गोलगप्पा नाम की यूज़र ने कहा,

य़्य़८य़७७७८

ये कोई पहला मामला नहीं है जब कोई फिल्म स्टार टॉक शो में दिए हेल्थ और फिटनेस टिप्स की वजह से ट्रोल हो रहा है. कुछ वक़्त पहले आयुष्मान खुराना भी ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे. जब उन्होंने एक पॉडकास्ट शो में ये कह दिया था कि वे प्रोटीन को डाइजेस्ट होने में 3 साल का वक़्त लगता है. आयुष्मान का ये बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल गया. लोग उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे और न्यूट्रीशन से संबंधित पढाई करने के लिए बोलने लगे. ऐसे ही आमिर खान तब ट्रोल हुए थे, जब उन्होंने दंगल के बाद अपनी फैट टू फिट का वीडियो डाला था. लोगों ने कहा था आमिर वीडियो में सिर्फ़ अधूरा सच दिखा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement