The Lallantop

कांग्रेस में नहीं जाएंगे कन्हैया मित्तल, दो दिन में अपना फैसला बदलने की क्या वजह बताई?

‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ गाने वाले भजन गायक Kanhiya Mittal ने दो दिन पहले ही कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई थी. अब माफी मांगते हुए अपनी बात वापस ली है.

Advertisement
post-main-image
इस बीच BJP नेता मनोज तिवारी के साथ कन्हैया मित्तल की एक तस्वीर भी सामने आई है. (फोटो: आजतक/कुमार कुणाल)

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताने वाले भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अब अपनी बात वापस ले ली है. ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ गाने वाले कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस में शामिल होने की बात कहने के लिए माफी मांगी है. दरअसल, दो दिन पहले ही कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई थी. और अब उनके सुर बदल गए हैं. 

Advertisement

कन्हैया मित्तल ने 8 सितंबर को फेसबुक पर एक लाइव वीडियो में कांग्रेस जॉइन करने की इच्छा जताई थी. अब 10 सिंतबर को उन्होंने एक लाइव किया. इसमें कन्हैया मित्तल ने कहा,

"पिछले दो दिनों से मुझे ये एहसास हुआ कि मेरे सभी सनातनी भाई-बहन खासकर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मुझे इतना प्यार करता है और इतनी चिंता करता है. दो दिनों से मैं देख रहा हूं कि आप सब परेशान हैं. मैं उसके लिए क्षमा चाहता हूं और जो मैंने मन की बात कही थी कि मैं कांग्रेस जॉइन करने वाला हूं, उसे वापस लेता हूं क्योंकि मैं नहीं चाहता कि किसी भी सनातनी का भरोसा टूटे."

Advertisement

कन्हैया मित्तल ने आगे कहा,

"आज मैं टूटूंगा तो पता नहीं कितने और टूटेंगे. तो हम सब मिलकर राम के थे...राम के हैं...राम के रहें...पुनः आप सबसे क्षमाप्रार्थी हूं, जिसके कारण आप डिस्टर्ब हुए. और कोई अपना ही होता है...जब कोई अपना गलती करता है, तो कोई अपने ही हैं, जो तंग होते हैं, परेशान होते हैं. मुझे लगा कि मेरे मन की बात गलत है और इसको मैं वापस लूं."

ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव: BJP की दूसरी लिस्ट में इन विधायकों के साथ हुआ 'खेल', पार्टी ने उतारे मुस्लिम उम्मीदवार

Advertisement

कन्हैया मित्तल ने 8 सितंबर को जब कांग्रेस ज्वॉइन करने की बात कही थी, तब BJP से किसी तरह के ‘मतभेद या मनभेद’ से इनकार किया था. उन्होंने कहा था,

"मुझे लगता है कि सनातन की बात करने वाला एक ही दल न हो. हर दल से सनातन की बात हो...इसीलिए मन में इच्छा हुई कि हम कांग्रेस ज्वॉइन करें और भाजपा से हमारा कोई ऐसा मतभेद या मनभेद नहीं है."

वहीं अब उन्होंने ‘सनातनियों’ का ही हवाला देते हुए कांग्रेस में नहीं जाने की बात कही है.

कन्हैया मित्तल वही गायक हैं, जिन्होंने साल 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले, ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ वाला गाना गाया था. राम मंदिर को लेकर कन्हैया ने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी. पिछले साल कन्हैया मित्तल ने 'मैं यूपी बोल रहा हूं' वाला गाना गाया था, जिसमें योगी सरकार के कामों का गुणगान किया गया. कन्हैया मित्तल योगी आदित्यनाथ को अपना गुरु बता चुके हैं. 

वीडियो: हरियाणा चुनाव में गठबंधन को लेकर AAP और कांग्रेस के बीच क्यों नहीं बनी बात?

Advertisement