The Lallantop

पठानकोट अटैक: शरीफ ने बनाई JIT, ISI भी करेगी जांच

JIT में आईबी, ISI और मिलिट्री एजेंसी के अफसर होंगे शामिल.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
इंडिया के पठानकोट में आंतकी अटैक हुआ. सब कह रहे हैं आतंकी पाकिस्तान से आए थे. लेकिन अब इसी अटैक की जांच में पाकिस्तान भी मदद करेगा.  पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने सोमवार को जांच के लिए जॉइंट इंवेस्टिगेशन टीम (JIT) बनाने का ऐलान कर दिया है. शरीफ ने आईबी चीफ से बात भी कर ली है. इस JIT में आईबी, ISI और मिलिट्री एजेंसी के ऑफिसर्स रहेंगे.  'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की खबर के मुताबिक, नवाज शरीफ, सरताज अजीज समेत कई पाकिस्तानी मंत्रियों ने इस बारे में हुई मीटिंग में हिस्सा लिया. सूत्रों के मुताबिक, पठानकोट अटैक के खिलाफ कदम उठाने को लेकर शरीफ काफी गंभीर हैं. शरीफ ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ राहिल शरीफ से भी जेआईटी बनाने को लेकर बात की थी. जेआईटी के जरिए इंडिया-पाकिस्तान के रिश्तों को बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है. ताकि दोनों देशों के बीच शुरू हुई बातचीत फिर से बंद न हो. पठानकोट अटैक को लेकर इंडिया ने पाकिस्तान के साथ सबूत शेयर किए हैं. इंडिया ने पाकिस्तान से कदम उठाने की मांग की. इंडिया के मुहैया कराए सबूतों में पठानकोट अटैक के लिए आए आतंकियों की फोन कॉल डिटेल और रिकॉर्डिंग्स शामिल हैं. याद रहे कि 2 जनवरी को पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में 7 जवान शहीद हो गए थे. सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया था. ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement