The Lallantop

श्रीदेवी के घर के बाहर 2 दिन से खड़े इस दृष्टिहीन आदमी के किस्से ने रुला दिया

ये जानकर श्रीदेवी के लिए मेरे मन में सम्मान और बढ़ गया है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
राजकीय सम्मान के साथ श्रीदेवी का अंतिम संस्कार मुंबई में कर दिया गया. 24 फरवरी की रात 11 से 11:30 के बीच श्रीदेवी का निधन हो गया था. वो वहां अपने भांजे और बॉलीवुड एक्टर मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने पहुंची थीं, जहां उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद मुंबई में उनके घर पर भारी हुजूम उमड़ा पड़ा. उस भीड़ में एक ऐसे भी फैन थे, जो देख नहीं सकते थे. लेकिन उनके पास श्रीदेवी से जुड़ा एक बेहद खास किस्सा था, जो वो सुनाना चाहते थे. पहले आप वो किस्सा जान लीजिए.
तिरंगे में लिपटे श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के साथ उनका परिवार और अन्य करीबी लोग
तिरंगे में लिपटे श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के साथ उनका परिवार और अन्य करीबी लोग

जतिन वाल्मीकि पिछले दो दिनों से श्रीदेवी के घर के बाहर खड़े थे. वो देख नहीं सकते. वो उत्तर प्रदेश से आए और वहां से हिलने को तैयार नहीं थे. उन्होंने जो बताया, वो भावुक कर देने वाला है.
जतिन पिछले दो दिनों से श्रीदेवी के घर के बाहर खड़े हैं.
जतिन पिछले दो दिनों से श्रीदेवी के घर के बाहर खड़े थे.

जतिन ने बताया,
'श्रीदेवी जी ने मेरे भाई के ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन के लिए हेल्प की थी. उस समय उन्होंने मुझे एक लाख रुपए की मदद की और हॉस्पिटल से भी एक लाख रुपए माफ करवाए. उनकी वजह से मेरा भाई आज ज़िंदा है. मैं कुछ नहीं कर सकता उनके लिए, लेकिन कम से कम उनकी अंतिम यात्रा में शामिल तो हो ही सकता हूं.'
मालूम नहीं, जतिन को ये बात पता है या नहीं, लेकिन अगर श्रीदेवी को ये बात पता चलती तो उनकी आंखें जरूर नम हो जातीं. जैसे इस वक्त मेरी हैं.


ये भी पढ़ें:
श्रीदेवी की आखिरी तस्वीरें

श्रीदेवी की मौत पर सबसे घटिया बात इस भाजपा नेता ने कही है

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जब बोनी कपूर की मां ने होटल में श्रीदेवी के पेट में मुक्का मार दिया था

साउथ इंडियन ऐक्ट्रेसेज़ का वो दौर जब शाम ढलते ही औरतें बन जाती थीं नागिन

Advertisement

हार्ट फेल और हार्ट अटैक में क्या अंतर है और कैसे इन दोनों से बचा जाए, जान लो




वीडियो देखें: श्रीदेवी के मौत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है

Advertisement
Advertisement