The Lallantop

घरवाले लेने पहुंचे तो किडनैपर से ही लिपटकर रोने लगा बच्चा, आरोपी की आंखें भी भर आईं

Jaipur, Rajasthan News: घटना जयपुर के सांगानेर सदर इलाके की है. 14 जून 2023 को पुलिस को पृथ्वी उर्फ कुक्कू नाम के बच्चे की किडनैपिंग की जानकारी मिली. उस वक्त बच्चा केवल 11 महीने का था.

Advertisement
post-main-image
14 महीने तक किडनैपर के साथ रहा बच्चा (फोटो- X)

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है (Jaipur Kid Kidnapping Viral Video). मामला एक किडनैपिंग केस से जुड़ा है. 14 महीने पहले एक बच्चे को किडनैप किया गया था. आखिरकार जब पुलिस ने आरोपी का पता लगाया और घरवाले अपने बच्चे को लेने पहुंचे तो कुछ ऐसा हुआ जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. बच्चा किडनैपर से लिपटकर रोने लगा. वो अपने माता-पिता के पास नहीं जाना चाह रहा था. ये देख आरोपी भी इमोशनल हो गया.

Advertisement

आज तक से जुड़े विशाल शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना जयपुर के सांगानेर सदर इलाके की है. 14 जून 2023 को पुलिस को पृथ्वी उर्फ कुक्कू नाम के बच्चे की किडनैपिंग की जानकारी मिली. उस वक्त बच्चा केवल 11 महीने का था.

आरोपी की पहचान तनुज चाहर के तौर पर हुई है. वो यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल था जिसे सस्पेंड कर दिया गया. जयपुर दक्षिण के पुलिस उपायुक्त दिगंत आनंद ने बताया कि तनुज ने अपने चार-पांच साथियों के साथ बच्चे को उसके घर से किडनैप किया था. बच्चे को ढूंढने के लिए पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की. करीब 14 महीने बाद 27 अगस्त को पुलिस ने आरोपी को अलीगढ़ से अरेस्ट किया और उसे जयपुर लेकर आई. किडनैप हुआ बच्चा भी मिल गया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि 14 महीने की कैद में आरोपी ने बच्चे को कोई चोट नहीं पहुंचाई. वो उसके लिए कथित तौर पर नए कपड़े और खिलौने भी लेकर आया. आरोपी का दावा है कि पृथ्वी उसका ही बच्चा है. वो बच्चे को किडनैप करने के बाद उसकी मां को अपनी बात मनवाने के लिए फोन करता था. पुलिस का कहना है कि आरोपी बच्चे की मां को अपने पास रखना चाहता था. पुलिस को दोनों के बीच प्रेम प्रसंग होने की आशंका भी है.

हालांकि इस कहानी का एक दूसरा पक्ष भी है. हिंदी दैनिक अमर उजाला ने मथुरा के डएसपी देहात त्रिगुण बिसेन के हवाले से लिखा है कि "आरोपी ने जयपुर  स्थित आरके सिटी, सदर निवासी अपनी दूर की रिश्तेदार पूनम से 2021 में प्रेम विवाह कर लिया था। इस विवाह से पूनम के परिजन खुश नहीं थे। हालांकि इसी बीच पूनम ने एक बेटे को जन्म दिया। कुछ समय बाद उसका तनुज से विवाद हो गया। पूनम अपने बेटे के साथ जयपुर चली गई। 14 जून 2023 को तनुज 11 माह के बेटे का अपहरण कर लाया था."

खबर लिखे जाने तक मामले पर बच्चे की मां का पक्ष सामने नहीं आया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- जयपुर किडनैपिंग: फोन नंबर, लोकेशन और हुलिया बदलता रहता था कांस्टेबल, पुलिस ने बच्चे को ऐसे बचाया

बहरहाल बरामदगी के बाद जब थाने में बच्चे के घरवाले उसे लेने आए तो वो किडनैपर तनुज के गले से लिपटकर रोने लगा. वो उसे छोड़ने को तैयार नहीं था. किडनैपर भी रोने लगा. किसी तरह पुलिसकर्मियों ने बच्चे को किडनैपर से छुड़ा कर माता-पिता को सौंपा.

घटना से जुड़ा वीडियो वायरल है. जिसके ऊपर सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के कॉमेंट कर रहे हैं.

वीडियो: कोटा पढ़ने गई छात्रा किडनैप, सिंधिया ने CM भजनलाल से की बात

Advertisement