जे. ओम प्रकाश 24 जनवरी, 1927 को पंजाब के सियालकोट (अब पाकिस्तान में) पैदा हुए थे. उन्होंने अपने करियर में 17 फिल्में डायरेक्ट कीं और 15 से ज़्यादा फिल्मों से बतौर प्रोड्यूसर भी जुड़े रह चुके हैं. ओम प्रकाश के करियर की पहली फिल्म थी सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ 'आप की कसम' (1974). इस फिल्म में राजेश खन्ना के साथ मुमताज़, संजीव कुमार, ए.के. हंगल और असरानी जैसे कलाकारों ने भी काम किया था. ये फिल्म बड़ी हिट रही थी. आगे उन्होंने राजेश खन्ना के साथ 'आशिक हूं बहारों का' (1977) और 'आखिर क्यों?' (1985) जैसी फिल्मों में भी काम किया. इसके अलावा ओम प्रकाश ने जीतेंद्र के साथ भी तीन फिल्में 'अपनापन' (1977), 'आशा' (1980) और 'अर्पण' (1983) बनाईं. उनकी रिलीज़ होने वाली आखिरी फिल्म थी राहुल रॉय, आशीष कौल और रूबैना खान स्टारर 'अफसाना दिलवालों का', जो 2001 में रिलीज़ हुई थी.

फिल्म 'आपकी कसम' की शूटिंग के दौरान राजेश खन्ना और मुमताज़ के साथ जे. ओम प्रकाश (बीच में).
ओम प्रकाश ने 14 साल तक फिल्में प्रोड्यूस करने के बाद अपनी पहली फिल्म डायरेक्ट की थी. अपने प्रोडक्शन पीरियड में उन्होंने 'आस का पंक्षी' (1961), 'आई मिलन की बेला' (1964), 'आया सावन झूम के' (1969) जैसी रोमैंटिक और गुलज़ार डायरेक्टेड 'आंधी' (1975) जैसी क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्में प्रोड्यूस कीं. 1980 में उनके प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'आशा' में उनके पोते ऋतिक रौशन पहली बार फिल्मी पर्दे पर दिखाई दिए थे. 1995 में उन्हें फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया का चेयरमैन बना दिया गया, जो कि फिल्म प्रोड्यूसर्स, डिस्ट्रिब्यूटर्स, और स्टूडियोज़ का सबसे बड़ा संस्थान है.

ऋतिक और उनके बच्चों ह्रेहान और ह्रिदान के साथ जे. ओम प्रकाश.
जे. ओम प्रकाश की बेटी पिंकी की शादी फिल्म एक्टर राकेश रौशन के साथ हुई. वही राकेश जिन्हें ओम प्रकाश ने 'आक्रमण' (1975), 'आखिर क्यों?' (1985) और 'भगवान दादा' (1986) जैसी फिल्मों में डायरेक्ट किया. इस नाते ओम प्रकाश ऋतिक रौशन के नाना लगते थे. और उनके खासे करीब भी थे. ऋतिक ने बताया कि उनके नाना ने ही उन्हें अपनी कमजोरी स्वीकार कर उस पर काम करना सिखाया. बचपन में जब ऋतिक हकलाते थे, तब ओम प्रकाश ही उनके स्पीच थेरेपिस्ट हुआ करते थे. ऋतिक ने फिल्म 'सुपर 30' के प्रमोशन के दौरान जे. ओम प्रकाश के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डालते हुए ये सारी बातें बताई थीं. और उसके कुछ ही दिन बाद जे. ओम प्रकाश का निधन हो गया. उनकी आत्मा को शांति मिले.
वीडियो देखें: जानिए हमले के बाद वहां से जाने की बजाय गुरु रंधावा वापस स्टेज पर क्यों चले गए थे