The Lallantop

इटली की PM मेलोनी ने पार्टनर से रिश्ता तोड़ा, सेक्सिस्ट कॉमेंट का आरोप, क्या कह दिया था?

एक प्रोग्राम में जियोर्जिया मेलोनी के पार्टनर ने की थी भद्दी बात. इसके बाद दोनों का 10 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया.

Advertisement
post-main-image
जियोर्जिया मेलोनी के पार्टनर एंड्रिया गिआम्ब्रूनो MFE मीडिया ग्रुप की कंपनी मीडियासेट में एक न्यूज प्रोग्राम के प्रेजेंटर हैं. (फोटो- ट्विटर)

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने अपने रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अपने पार्टनर से अलग होने का फैसला किया है (Giorgia Meloni separated). दोनों के अलग होने की वजह कथित तौर पर उनके पार्टनर के ऑन एयर किए गए सेक्सिस्ट कॉमेंट्स बताए गए हैं. इसके लिए मेलोनी के पार्टनर की खूब आलोचना भी हुई थी.

Advertisement

सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पर इस बात की पुष्टि करते हुए जियोर्जिया मेलोनी ने लिखा,

“एंड्रिया जियाम्ब्रुनो के साथ मेरा रिश्ता, जो लगभग 10 साल तक चला, यहीं खत्म हो गया है. कुछ समय के लिए हमारे रास्ते अलग हुए थे. अब इसे स्वीकार करने का समय आ गया है. ”

Advertisement

जियोर्जिया मेलोनी के पार्टनर एंड्रिया जियाम्ब्रुनो MFE मीडिया ग्रुप की कंपनी मीडियासेट में एक न्यूज प्रोग्राम के प्रेजेंटर हैं. MFE मीडिया ग्रुप मेलोनी के सहयोगी सिल्वियो बर्लुस्कोनी की कंपनी है. मीडियासेट के एक शो के कुछ अंश में जियाम्ब्रुनो को अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते पाया गया. साथ ही एक महिला सहकर्मी पर टिप्पणी करते हुए देखा गया. जियाम्ब्रुनो ने अपनी सहकर्मी से कहा,

“मैं तुमसे पहले क्यों नहीं मिला?”

ग्रुप सेक्स में हिस्सा लेने की बात कही थी

रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के एक दूसरे हिस्से में जियाम्ब्रुनो किसी अफेयर के बारे में बात करते हुए दिखे. साथ ही वो अपनी महिला सहकर्मी को ये कहते हुए पाए गए कि वो उनके लिए काम कर सकती हैं, अगर वो एक ग्रुप सेक्स एक्टिविटी में हिस्सा लेती हैं.

Advertisement

इससे पहले अगस्त महीने में भी जियाम्ब्रुनो की एक मामले में खूब आलोचना हुई थी. उन्होंने सामूहिक बलात्कार के एक मामले में पीड़िता को ही दोषी ठहराने वाले कुछ कॉमेंट्स दिए थे.

मेलोनी ने बयान से खुद को अलग किया

मेलोनी के पार्टनर एंड्रिया जियाम्ब्रुनो द्वारा दिए गए इन बयानों के बाद मेलोनी ने कहा था कि उन्हें अपने पार्टनर के कॉमेंट्स के आधार पर नहीं आंका जाना चाहिए. साथ ही मेलोनी ने ये भी कहा था कि वो भविष्य में अपने पार्टनर के व्यवहार से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब नहीं देंगी.

(ये भी पढ़ें: भारत आईं इटली की पीएम ने कहा, “नरेंद्र मोदी जिस रेटिंग पर पहुंच गए हैं वो दुनिया के...”)

वीडियो: G20 के बाद PM मोदी के साथ वायरल इटली की प्रधानमंत्री की ये कहानी शायद नहीं जानते होंगे

Advertisement