भारत आईं इटली की पीएम ने कहा, "नरेंद्र मोदी जिस रेटिंग पर पहुंच गए हैं वो दुनिया के..."
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी रक्षा और आर्थिक क्षेत्र में संबंध मजबूत करने के लिए भारत आई हैं.
.webp?width=210)
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी भारत के दौरे पर हैं. वो रक्षा और आर्थिक क्षेत्र में भारत के साथ संबंध बनाने को लेकर अपने उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो ताजानी के साथ भारत यात्रा पर हैं. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ कर डाली. उन्होंने ये तक कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया भर में सबसे चहेते राजनेता हैं.
गुरुवार, 2 मार्च को दोनों देशों के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद जॉर्जिया मेलोनी मीडिया से बात कर रही थीं. इसी दौरान उन्होंने कहा,
“प्रधानमंत्री जिस रेटिंग पर पहुंच गए हैं, वो दुनिया के सबसे चहेते नेताओं में से एक हैं. ये वास्तव में साबित भी हो गया है कि वो दुनियाभर के नेताओं में एक प्रमुख नेता है, इसके लिए बधाई.”
मीडिया से बातचीत के दौरान मेलोनी ने बताया कि पिछले साल इटली का प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद ये उनकी पहली भारतीय यात्रा है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2022 में G20 देशों के शिखर सम्मेलन के दौरान मेलोनी से अपनी मुलाकात को याद किया. पीएम मोदी ने कहा,
“मैं भारत की पहली यात्रा पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का स्वागत करता हूं. पिछले साल चुनावों में इटली के लोगों ने उन्हें वोट दिया और वो इटली की पहली महिला और सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनीं. इस उपलब्धि के लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं.”
वहीं इटली की प्रधानमंत्री ने G20 अध्यक्षता के लिए भारत को पूरा समर्थन देने की बात की. उन्होंने कहा,
रूस और यूक्रेन युद्ध पर भी बोलीं मेलोनी“भारत द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने के लिए हमारी सरकार पर भरोसा कर सकता है. मुझे विश्वास है कि हम एक साथ बहुत कुछ कर सकते हैं.”
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद मेलोनी ने कहा कि वो ग्लोबल साउथ के नेतृत्व के लिए भारत का समर्थन करती हैं. उन्होंने आगे कहा,
“भारत G20 देशों के शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. वो रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की समाप्ति के लिए बातचीत में केंद्रीय भूमिका निभा सकता है.”
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मेलोनी ने भारत के लिए हर मदद का वादा किया. उनका मानना है कि भारत ग्लोबल साउथ के देशों का बहुत अच्छी तरह से प्रतिनिधित्व कर सकता है.
इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूक्रेन विवाद का समाधान खोजने के लिए भारत शांति प्रक्रिया में योगदान देने के लिए पूरी तरह तैयार है. मोदी ने आगे बताया कि भारत और इटली ने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक ले जाने का फैसला किया है. यही नहीं दोनों देशों ने रक्षा के उन क्षेत्रों को चिह्नित किया है जहां वो एक ‘नया अध्याय’ शुरू कर सकते हैं.
वीडियो: सिडनी पुलिस ने भारतीय को गोली मारी, कहा- 'आत्मरक्षा' में मारना पड़ा'. ऐसा क्या हुआ था?