The Lallantop

हिजबुल्लाह चीफ दे रहे थे इजरायल को चेतावनी, भाषण के दौरान ही लेबनान पर हवाई हमले हो गए

उधर, इजरायली सेना ने एक बयान में कहा है कि लेबनान की सीमा के पास उसके दो सैनिक मारे गए हैं. एक की मौत ड्रोन हमले में हुई. दूसरे सैनिक की मौत सीमा पार से हिजबुल्लाह द्वारा फायर की गई एंटी टैंक मिसाइल के हमले में हुई.

post-main-image
नसरल्लाह के भाषण के दौरान इजरायल का हमला. (फोटो- इंडिया टुडे)

लेबनान में पेजर धमाकों के दो दिन बाद इजरायल ने हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर हमले किए हैं. इजरायली सेना (IDF) ने 19 सितंबर को हिजबुल्लाह के मुखिया सैयद हसन नसरल्लाह के भाषण के दौरान ये हमले किए. जिस वक्त नसरल्लाह भाषण दे रहे थे, इजरायली लड़ाकू विमानों ने मध्य बेरूत के आस-पास चक्कर लगाए. इन सब के बीच ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कमांडर ने नसरल्लाह से कहा है कि इजरायल को इन हमलों के लिए ‘कठोर जवाब’ का सामना करना पड़ेगा.

नसरल्लाह ने हमलों को "नरसंहार" बताया

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, नसरल्लाह ने अपने भाषण में कहा कि इजरायल इन हमलों से लेबनान में समाज को विभाजित कर सकता था, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सका. नसरल्लाह ने मंगलवार और बुधवार को हिजबुल्लाह के पेजर और रेडियो पर हुए घातक धमाकों के लिए इजरायल को दोषी ठहराया और कहा कि पीड़ितों में नागरिक भी शामिल हैं.

नसरल्लाह ने इन हमलों को "नरसंहार" बताया, और कहा कि ये सभी सीमाओं को पार कर गए हैं. इसे ‘युद्ध की कार्रवाई’ और ‘युद्ध की घोषणा’ कहा जा सकता है. हिजबुल्लाह नेता ने कहा,

“ये विस्फोट एक गंभीर और अभूतपूर्व झटके थे. लेकिन वे हमारे समर्थकों और समूह के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाने में नाकाम रहे.”

उन्होंने कहा कि हिजबुल्लाह इस बात की जांच कर रहा है कि हमले कैसे किए गए. नसरल्लाह ने इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा कि उसे उचित सजा का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने ये भी कहा कि गाजा पट्टी पर इजरायल का लगभग 12 महीने से चल रहा युद्ध समाप्त होने तक हिजबुल्लाह इजरायल के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा. हिजबुल्लाह चीफ ने कहा,

"इतना खून बहने के बावजूद, हमारा मोर्चा तब तक नहीं रुकेगा, जब तक गाजा पर आक्रमण बंद नहीं हो जाता."

नसरल्लाह ने अंत में कहा कि हिजबुल्लाह को उम्मीद है कि इजरायली सैनिक दक्षिणी लेबनान में प्रवेश करेंगे, इससे उनके समूह के लिए एक अवसर पैदा होगा.

दो इजरायली सैनिक मारे गए

लेबनान में चल रहे एग्रेशन के बीच लेबनान बॉर्डर से एक और खबर आई. इजरायली सेना ने एक बयान में कहा है कि लेबनान की सीमा के पास उसके दो सैनिक मारे गए हैं.

अलजजीरा ने इजरायल के N12 न्यूज के हवाले से लिखा कि दो सैनिकों में से एक की मौत ड्रोन हमले में हुई. दूसरे सैनिक की मौत सीमा पार से हिजबुल्लाह द्वारा फायर की गई एंटी टैंक मिसाइल के हमले में हुई. इजरायली सेना ने दोनों सैनिकों की पहचान भी साझा की. एक बयान में सेना ने बताया कि हमलों में मेजर नाएल फ्वार्सी और सार्जेंट टोमर केरेन की मौत हुई है.

IRGC ने इजरायल को चेताया

उधर, ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर ने नसरल्लाह से कहा है कि इजरायल को इन हमलों के लिए ‘कठोर जवाब’ का सामना करना पड़ेगा. IRGC के टॉप कमांडर हुसैन सलामी ने हिजबुल्लाह प्रमुख को भेजे अपने संदेश में कहा,

"इस तरह की आतंकवादी गतिविधियां इजरायल की निराशा और लगातार विफलताओं का परिणाम है. हम इस खूनी और आपराधिक शासन के विनाश के साक्षी बनेंगे."

सलामी ने लेबनान में ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी से भी मुलाकात की. अमानी 17 सितंबर को हुए पेजर धमाकों में घायल हो गए थे.

वीडियो: Lebanon:Pager Blasts पर International Media ने क्या लिखा?