इजरायल और हमास के बीच हुए संघर्ष विराम समझौते (Israel Hamas Ceasefire) के तहत बंधकों को रिहा किया जाना है. इस कड़ी में इजरायल ने अपने 33 बंधक नागरिकों के नाम और फोटो जारी किए हैं, जिन्हें हमास की ओर से रिहा किया जाना है. इजरायल ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर इसकी जानकारी भी दी है.
इजरायल ने 33 बंधकों की सूची सौंपी, हमास इन तीन महिलाओं को सबसे पहले छोड़ेगा
Israel के तीन मंत्रियों ने Ceasefire के विरोध में इस्तीफा दे दिया है. उधर, Hamas ने तीन महिला बंधकों की सूची जारी की है, जिन्हें सबसे पहले छोड़ा जाना है. विस्थापित हुए फिलिस्तीनी लोग भी अब अपने घर को लौटने लगे हैं.

इजरायल ने बंधकों की सूची के साथ लिखा है,
हम आपमें से हर एक का इंतजार कर रहे हैं.
7 अक्टूबर, 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया था और करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया था. इनमें से 100 लोग अब भी बंधक हैं. समझौते के पहले फेज में 33 लोगों को रिहा किया जाना है.
ये भी पढ़ें: 'खतरे में जीवन, गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं...' इस हाल में रिहा हो रहें बंधक
Hamas ने 3 महिलाओं की सूची जारी कीइससे पहले हमास ने उन तीन महिला बंधकों की सूची जारी की थी, जिन्हें वो सबसे पहले रिहा करेगा. हमास ने अपने बयान में कहा था कि 31 साल की डोरोन स्टीनब्रेचर, 28 साल की एमिली दामरी और 24 साल की रोमी गोनेन को सबसे पहले रिहा किया जाएगा. एमिली के पास ब्रिटेन और इजरायल की दोहरी नागरिकता है. इन तीनों को अक्टूबर 2023 को सुपरनोवा फेस्टिवल से अगवा किया गया था.

इस बीच ये भी खबर आई है कि इजरायल सरकार में शामिल कुछ नेताओं ने युद्ध विराम का विरोध किया है. रिपोर्ट है कि तीन मंत्रियों ने नाराजगी जताते हुए इस्तीफा दे दिया है. ज्यूइश पावर पार्टी ने भी इस समझौते का विरोध किया है और सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में राष्ट्रीय रक्षा मंत्री और ज्यूइश पावर पार्टी के प्रमुख इतेमार बेन ग्वीर भी शामिल हैं. उनके साथ-साथ यित्जाक वासेरलॉफ और इमीहाई इलियाहू ने भी इस्तीफा दे दिया है.
अपने घर को लौट रहे फिलिस्तीनीआतंरिक रूप से विस्थापित हुए फिलिस्तीनी अब अपने घर की ओर लौटने लगे हैं. ऐसी कुछ तस्वीरें भी आई हैं. युद्ध के कारण ये लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए थे.

विस्थापित फिलिस्तीनी ‘खान यूनिस’ के कुछ हिस्सों को छोड़कर दक्षिणी गाजा पट्टी के राफा में अपने घरों की ओर लौट रहे हैं.
Hamas ने निकाली परेडइस बीच हमास की सशस्त्र शाखा ‘इज्जेदिन अल-कस्साम’ ब्रिगेड के सदस्यों ने गाजा पट्टी के डेर अल-बलाह में इस समझौते के लिए जश्न मनाते हुए परेड निकाली.

बता दें कि अगले 42 दिनों तक चलने वाले इस संघर्ष विराम के दौरान, युद्ध को हमेशा के लिए खत्म करने पर बातचीत की जानी है. इस समझौते को 3 फेज में पूरा किया जाना है.
वीडियो: इजरायल-हमास सीजफायर के पीछे क्या कहानी है?