The Lallantop

गाजा में इजरायली हमले में मारे गाए 45 लोग, प्रधानमंत्री नेतन्याहू बोले- 'गलती हो गई'

राफा शहर में Israel Airstrike में मरने वालों की संख्या 45 तक पहुंच गई है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस बात को लेकर दुख जाहिर किया है.

post-main-image
बेंजामिन नेतन्याहू ने गजा पर हमले को लेकर दिया बयान (फोटो: AP)

गाजा (Gaza) के राफा शहर में इजरायली एयर स्ट्राइक (Israel Airstrike in Rafah) के चलते मरने वालों की संख्या 45 तक पहुंच गई है. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय और फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट बचाव सेवा की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने इस बात को लेकर दुख जाहिर किया है.

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक बेंजामिन नेतन्याहू ने राफा में इजरायली हमले में एक "दुखद गलती" हुई. उन्होंने  इजरायल की संसद को संबोधित करते हुए कहा,

“हमास के खिलाफ जंग में सेना की कोशिश रहती है कि जो लोग इसमें शामिल नहीं हैं, उनको नुकसान ना पहुंचे. हम हर संभव कोशिश करते हैं कि गाजा में नागरिकों की रक्षा की जाए. राफा में हमने 10 लाख लोगों को बचाया है. हमारी कोशिश होती है कि नागरिकों को नुकसान ना पहुंचे. हालांकि इस घटना की हम जांच कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ें: इजरायल की एयरस्ट्राइक से गाजा में 35 की मौत, हमास ने अमेरिका को बताया जिम्मेदार

दरअसल, हमले में बेकसूर लोगों के मारे जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेतन्याहू को लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. यह एयरस्ट्राइक उस कैंप पर हुई, जहां इजरायल-हमास युद्ध के चलते विस्थापित हुए लोगों ने शरण ले रखी थी. इजरायल की तरफ से ये एयरस्ट्राइक तब की गई, जब कुछ ही घंटों पहले हमास ने तेल अवीव पर रॉकेट दागे थे.जिस कैंप पर एयर स्ट्राइक हुई थी, उसके आसपास आग की लपटें उठ रही थी. इस हमले को लेकर इजरायल का कहना था कि उसकी वायु सेना ने हमास के एक ठिकाने को निशाना बनाया था और हमला इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर किया गया. इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) की तरफ से ये भी कहा गया कि इस हमले में उन्होंने हमास के वेस्ट बैंक चीफ ऑफ स्टाफ को मार गिराया गया.

न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मृतकों में कम से कम 12 महिलाएं, आठ बच्चे और तीन बुजुर्ग लोग शामिल हैं. जबकि तीन और शव इतने जल गए हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है. बताते चलें कि हमले से तबाह गाजा के रफाह स्थित इस इलाके में करीब 8 से 10 लाख लोगों का परिवार रहता है. ये  इलाका सबसे सुरक्षित माना जाता था.

वीडियो: इजरायल ने जवाबी हमले में ईरान पर बरसाई मिसाइलें, ईरान बोला- 'हमले से कोई फर्क नहीं पड़ा'