The Lallantop

इजरायल ने ईरान के टीवी चैनल पर गिराए बम, महिला एंकर के खबर पढ़ते वक्त जोरदार धमाका

इज़रायल की तरफ से ईरान के सरकारी मीडिया, 'इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्टर' की बिल्डिंग पर बम बरसाए गए हैं.

Advertisement
post-main-image
बाएं से दाहिने. हमले से पहले और हमले के बाद की तस्वीर. (India Today)

इज़रायल ने ईरान के मीडिया हाउस पर हमला किया है. जिस दौरान यह हमला हुआ, तब टीवी पर महिला एंकर लाइव समाचार पढ़ रही थीं. इस हमले का वीडियो भी सामने आया है. इसमें साफ दिख रहा है कि महिला एंकर समाचार पढ़ रही थीं, तभी न्यूज़ चैनल की बिल्डिंग पर बमबारी हो गई. 

Advertisement

वीडियो देखें. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हमला इज़रायली फाइटर जेट्स द्वारा किया गया है. ईरान के सरकारी मीडिया, 'इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्टर' की बिल्डिंग पर बम गिराए गए हैं. हमले के बाद मीडिया हाउस के बाहर की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. इनमें जमीन पर सिर्फ कागज़ बिखरे हुए दिख रहे हैं और कुछ जगहों पर आग लगी हुई है.

Advertisement

हमले के बाद ईरान के रक्षा मंत्री का बयान भी आया. उन्होंने ना सिर्फ इस बात को स्वीकारा बल्कि दम ठोका कि इज़रायल ने ईरान के सरकारी चैनल पर हमला किया है,

"इलाके में रहने वाले लोगों के बाहर निकलने के बाद इज़रायल की सेना ने ईरानी शासन के प्रचार और भड़काऊ ब्रॉडकास्टिंग अथॉरिटी पर हमला किया गया. हम ईरान की तानाशाही को हर जगह हराएंगे."

इसके बाद ईरान की तरफ से भी जल्दी ही जवाबी कार्रवाई होने की आशंका है. ताजा अपडेट है कि पूरे इजरायल में सायरन सुने गए हैं.

Advertisement

इज़रायल-ईरान संघर्ष का ये तीसरा दिन है. दोनों देश लगातार एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का कहना है कि वो तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक इज़रायल हमले बंद नहीं कर देता. दूसरी तरफ इज़रायल ने ईरान की राजधानी तेहरान पर हमले बढ़ाने की चेतावनी दी. 16 जून की शाम ऐसी खबरें आईं भी कि तेहरान में इज़रायल ने मिसाइल अटैक किया है.

इस बीच मिडिल-ईस्ट में बढ़ते संघर्ष पर अमेरिका के बयान लगातार आ रहे हैं, लेकिन नतीजा निकलता नहीं दिख रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ईरान को धमकी दी है. ट्रंप G7 में भाषण दे रहे हैं. इस सम्मेलन में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कनाडा पहुंचे हैं. ट्रंप ने कहा कि ईरान इस संघर्ष में जीत नहीं पाएगा. उन्होंने कहा कि इससे पहले कि देर हो जाए, ईरान को बातचीत कर लेनी चाहिए.

वीडियो: खर्चा-पानी: क्या ईरान-इजरायल तनाव से भारत में महंगाई बढ़ेगी?

Advertisement