जो गांव जवांर से जुड़े लोग हैं वो जानते होंगे कि उधर अब भी पाहुन(दामाद जी) का परिवार कितने नखरे करता है. और लड़की वाले खुशी खुशी नखरे उठाते भी हैं. उनके मुंह से निकलने से पहले काम कर दिया जाता है. तो भैया ये है परंपरा. बच्चन साब अंबानी के दोस्त हैं. तो लड़की वाले हुए. उनको तो रस्में निभानी ही हैं. अब इत्ता देख लिए हो तो वीडियो भी देख लो शादी का.
आमिर-अमिताभ ने अंबानी के घर शादी में खाना क्यों परोसा, अभिषेक ने बताई वजह
लोग कह रहे थे कि पइसा देखो क्या क्या कराता है. मजाक करो लेकिन असली कारण जानते हुए.
Advertisement

फोटो - thelallantop
भैये सब पइसे की रईसी है. अंबानी पुत्री ईशा की शादी हुई. फोटो वीडियो सब देख ही लिए होगे. उसी लिस्ट में एक वीडियो ऐसा आया था जिस पर सब लोग मजे ले रहे थे. बच्चन अंताब और आमिर खान डोंगा लेकर खाना परोस रहे थे. सोशल मीडिया वासी कहिन कि ये होता है भौकाल. ऐसी शादी अंबानी ही अफोर्ड कर सकते हैं. जिसमें सुपरस्टार्स खाना परोस रहे हों. बीबीसी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लोगों ने देखो क्या लिखा है.
फिर सीन में प्रेरणा की एंट्री हुई. इन्होंने ट्वीट किया था कि क्यों आमिर खान और अमिताभ बच्चन ने अंबानी के घर खाना परोसा? अब यहां वो वाला चालू जोक मारने का भरपूर मौका है. कि जूनियर बच्चन अभिषेक खाली रहते हैं. तो उन्होंने उस ट्वीट पर रिप्लाई कर दिया. लेकिन कायदे से हमको अभिषेक को थैंक्यू बोलना चाहिए. उनकी वजह से हमारे सामान्य ज्ञान में थोड़ी बढ़ोत्तरी हुई. और पता चला कि ये 'सज्जन घोट' नाम की एक रस्म होती है. दुल्हन का परिवार दूल्हे के परिवार को खाना परोसता है.
जो गांव जवांर से जुड़े लोग हैं वो जानते होंगे कि उधर अब भी पाहुन(दामाद जी) का परिवार कितने नखरे करता है. और लड़की वाले खुशी खुशी नखरे उठाते भी हैं. उनके मुंह से निकलने से पहले काम कर दिया जाता है. तो भैया ये है परंपरा. बच्चन साब अंबानी के दोस्त हैं. तो लड़की वाले हुए. उनको तो रस्में निभानी ही हैं. अब इत्ता देख लिए हो तो वीडियो भी देख लो शादी का.
जो गांव जवांर से जुड़े लोग हैं वो जानते होंगे कि उधर अब भी पाहुन(दामाद जी) का परिवार कितने नखरे करता है. और लड़की वाले खुशी खुशी नखरे उठाते भी हैं. उनके मुंह से निकलने से पहले काम कर दिया जाता है. तो भैया ये है परंपरा. बच्चन साब अंबानी के दोस्त हैं. तो लड़की वाले हुए. उनको तो रस्में निभानी ही हैं. अब इत्ता देख लिए हो तो वीडियो भी देख लो शादी का.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement
Advertisement