The Lallantop

अपने हुनर से ISIS को चिढ़ा रही है 11 साल की ये लड़की

मिलिए नई इंटरनेट सिंगिंग सेंसेशन से. जो ISIS के कब्जे वाले माहौल से निकली है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
11 साल की एक क्रिश्चियन इराकी लड़की इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई है. वजह, वह बहुत मीठा गाती है. लेकिन उसका 'हीरोइज्म' छिपा है उसके हालात में. क्योंकि जिन हालात से निकलकर उसने ये हुनर बचाए रखा है, उन हालात में लोग अपनी जान भी नहीं बचा पाते. यह लड़की अपने परिवार के साथ इराक से लेबनान चली आई है. क्योंकि इराक में इस्लामिक स्टेट के आतंकी उसके पीछे पड़े थे. लेबनान में एक रिएलिटी शो आता है- 'द वॉइस किड्स'. वहां उसने पहले तो अपने गाने से मन मोहा, फिर अपनी कहानी सुनाई. Mirna hanna1 मीरना हना ने बेरुत में ऑडिशन के दौरान एक इराकी क्लासिकल गाना गाया और अपने टैलेंट से जजों को हैरान कर दिया. हना के इस वीडियो को यूट्यूब पर करीब डेढ़ करोड़ लोगों ने देखा. इस हैरतअंगेज ऑडिशन के बाद लोगों ने उन्हें 'द बेबीलोन प्रिंसेस' नाम दिया. गाने से पहले हना ने बताया कि कैसे इराक में उसकी जान खतरे में थी, क्योंकि इस्लामिक स्टेट के लोग उसे और उसकी फैमिली को मार डालना चाहते थे. उसने बताया, 'मुझे पापा ने बताया कि ISIS हमें अगवा करके मार डालना चाहता है. तब से मैं हर रात को काफी डर जाती थी. मैं बदल गई थी. मैं अकेले नहीं सो पाती थी.' Mirna hanna उसने कहा, 'ये शो दुनिया के लिए गाने के लिए है और ये बताने के लिए है कि इराक का मतलब सिर्फ 'वॉर' नहीं है. यहां भी सुंदर आवाजें बसती हैं.' हना के पिता ने कहा, 'उन्होंने हमारी बच्ची को किडनैप करने की धमकी दी थी, इसलिए हम यहां भाग आए. वहां मेरी सरकारी नौकरी थी, लेकिन मैंने सब छोड़ दिया. सब जानते हैं कि इराक में ISIS ने कैसी मुश्किलें पैदा की हैं. कैसे वो लोगों को काट डालते हैं और उनके घर छीन लेते हैं.' हना रेड शिफॉन ड्रेस में परफॉर्म करने स्टेज पर पहुंची थी. उसके पिता ने उसे गले लगाकर कहा था, बेटी डरना मत. वह नहीं डरी और उसने शानदार गाया. आप भी सुनें. https://www.youtube.com/watch?v=77xBgxvi4bk

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement