ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीरबदोल्लाहियान की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत होने की जानकारी सामने आई है (Iran President Raisi Dies Helicopter Crash). 19 मई को घने कोहरे में पहाड़ी इलाके को पार करते वक्त उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद खबर आ रही है कि दोनों की मौत हो चुकी है.
हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरानी राष्ट्रपति की मौत, ईरान के सरकारी मीडिया ने की पुष्टि
ईरान के सरकारी मीडिया ने राष्ट्रपति Ebrahim Raisi के हेलीकॉप्टर का मलबा मिलने की जानकारी दी थी. 20 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद क्रैश हेलिकॉप्टर तक बचावदल पहुंच सका था. हादसे के वक्त राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी Azerbaijan से लौट रहे थे.

वरिष्ठ ईरानी अधिकारी ने मामले की संवेदनशीलता के चलते नाम ना बताने की शर्त पर रॉयटर्स को बताया,
दुर्घटना में राष्ट्रपति रायसी, विदेश मंत्री और हेलिकॉप्टर में सवार सभी यात्री मारे गए.
अनादोलु समाचार एजेंसी ने जानकारी दी कि तुर्की ड्रोन ने हेलिकॉप्टर का मलबा ढूंढते हुए गर्मी के स्रोत की पहचान की और ईरानी अधिकारियों के साथ संभावित दुर्घटना स्थल की जानकारी साझा की. एक ईरानी अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि दुर्घटना में राष्ट्रपति रईसी का हेलिकॉप्टर पूरी तरह से जला हुआ मिला.
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में राष्ट्रपति और विदेश मंत्री के अलावा पूर्वी अजरबैजान के गवर्नर मालेक रहमती, पूर्व अजरबैजान में ईरानी सर्वोच्च नेता के प्रतिनिधि अयातुल्ला मोहम्मद अली आले-हाशेम भी मौजूद थे. चालक समेत कुल आठ लोग क्रैश हुए हेलिकॉप्टर में सवार थे. ईरानी राज्य टेलीविजन का कहना है कि दुर्घटना में कोई भी जिंदा नहीं बचा है.
अल जजीरा ने ईरानी अधिकारी के हवाले से बताया कि क्रैश में कुछ शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति एक बांध का उद्घाटन करने के लिए अजरबैजान गए थे. वहां से लौटते वक्त उत्तर-पश्चिमी ईरान के जोल्फा शहर के पास उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. ईरानी राज्य मीडिया IRNA के मुताबिक, दुर्घटना खराब मौसम के चलते हुई. घने कोहरे और बर्फीले तूफान वाले पहाड़ी इलाके में लगभग 12 घंटे से सर्च-रेस्क्यू ऑपरेशन चला.
PM मोदी ने जताया दुखभारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट में लिखा,
ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के दुखद निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है. भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.
PM ने लिखा कि दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है.
वीडियो: दुनियादारी: भारत-ईरान चाबहार डील पर अमेरिका की धमकी, जयशंकर ने सुना दिया, बवाल होगा?