The Lallantop

ईरान ने माना उसके परमाणु ठिकानों पर इजरायल ने किया अटैक, तबाही के बारे में भी बताया

Israel ने Iran की Nuclear Fascility (परमाणु ठिकानों) को निशाना बनाया है. इजरायली हमले में न्यूक्लियर फैसिलिटी के कई हिस्सों को नुकसान पहुंचा है.

Advertisement
post-main-image
इजरायल ने ईरान पर अटैक किया है. (इंडिया टुडे)

इजरायल (Israel) ने नटान्ज स्थित ईरान (Iran) की न्यूक्लियर फैसिलिटी (Nuclear Facility) पर हमला किया है. ईरान की ओर से बताया गया कि इस हमले में न्यूक्लियर फैसिलिटी को नुकसान पहुंचा है. लेकिन जांच में साइट से किसी भी तरह के रेडियोएक्टिव केमिकल के रिसाव की खबर नहीं है.

Advertisement

रॉयटर्स के मुताबिक, ईरान की ओर से जारी बयान में बताया गया कि इजरायली हमले में न्यूक्लियर फैसिलिटी के कई हिस्सों को नुकसान पहुंचा है. ये नुकसान कितना ज्यादा है, अभी इसकी समीक्षा की जा रही है.

इजरायल ने 12 जून को ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने के लिए सैन्य हमले शुरू कर दिए हैं. उसने ईरान के न्यूक्लियर फैसिलिटी, बैलिस्टिक मिसाइल फैक्ट्री और सैनिक कमांडरों को निशाना बनाया है. ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल की ओर 100 ड्रोन दागे.

Advertisement

इजरायली मीडिया ने बताया कि नागरिकों को प्रोटेक्टेड एरिया के पास रहने का आदेश वापस कर लिया गया है, इससे पता चलता है कि अधिकतर ड्रोन्स को निष्प्रभावी कर दिया गया है.

एक इजरायली सोर्स ने बताया कि इजरायल ने तेहरान के पास एक हमलावर ड्रोन बेस भी स्थापित किया है. इजरायली मिलिट्री ने बताया कि उसने ईरान के एयर डिफेंस के खिलाफ बड़े पैमाने पर अटैक लॉन्च किया है, जिसमें दर्जनों रडार और सतह से हवा में मार करने वाले मिसाइल लॉन्चर नष्ट हो गए हैं.

फ्रांस के राष्ट्रपति ने बुलाई डिफेंस मीटिंग

फ्रेंच राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने डिफेंस कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है. उन्होंने इजरायली हमले और इसके बाद ईरानी प्रतिक्रिया को देखते हुए ये मीटिंग बुलाई है. इससे पहले फ्रांस में मौजूद इजरायली राजदूत ने बताया था कि इजरायल ने फ्रांस को इस हमले की जानकारी नहीं दी थी. 

Advertisement
कच्चे तेल की कीमतों में उछाल 

ईरान पर इजरायल के हवाई हमलों के बाद कच्चे तेल की कीमतों में 13 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है. मिडिल ईस्ट में रीजनल वॉर की आशंकाओं के बीच ग्लोबल बाजार में हलचल मच गई है. अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड की कीमत 3.94 डॉलर या 5.79 फीसदी बढ़कर 72.04 डॉलर प्रति बैरल हो गई है. वहीं ग्लोबल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 3.87 डॉलर या 5.58 फीसदी बढ़कर 73.23 डॉलर प्रति बैरल हो गई है.

वीडियो: ईरान पर इजरायल का बड़ा हमला, अमेरिका ने क्या कहा?

Advertisement