The Lallantop

होटल स्टाफ से मारपीट और तोड़फोड़ का वीडियो आया, IAS-IPS सस्पेंड हो गए

वीडियो में IPS सुशील बिश्नोई मारपीट और तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं. आरोप है कि जब होटल के मालिक ने पुलिस से घटना की शिकायत की तो IPS ने दोबारा जाकर स्टाफ की पिटाई की. घटना में एक IAS अफसर और कुछ पुलिसकर्मियों के शामिल होने की भी खबर है.

Advertisement
post-main-image
मारपीट के आरोप में IPS सुशील बिश्नोई और IAS गिरधर सस्पेंड. (फोटो: सोशल मीडिया)

अजमेर (Ajmer) में एक IPS अधिकारी पर होटल स्टाफ के साथ मारपीट के आरोप लगे हैं. घटना का CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें IPS सुशील बिश्नोई मारपीट और तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं. आरोप है कि जब होटल के मालिक ने पुलिस से घटना की शिकायत की तो IPS ने दोबारा जाकर स्टाफ की पिटाई की. घटना में एक IAS अफसर और कुछ पुलिसकर्मियों के शामिल होने की भी खबर है. आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है.

Advertisement

आजतक से जुड़े चंद्रशेखर शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना रविवार, 11-12 जून की दरमियानी रात की है. करीब 3 बजे IPS सुशील बिश्नोई सिविल कपड़ों में अपने दोस्तों के साथ गेगल थाना क्षेत्र के मकराना राज होटल पहुंचे. खबर है कि वहां उन्होंने किसी होटल कर्मचारी से वॉशरूम का रास्ता पूछा और अंदर चले गए. अंदर किसी कर्मचारी ने उन्हें वॉशरूम के लिए बाहर का रास्ता बता दिया. आरोप है कि इसी बात पर IPS गुस्सा हो गए और कर्मचारियों के साथ मारपीट की. होटल में तोड़फोड़ करने के भी आरोप हैं.

खबर है कि होटल के मालिक ने मामले की शिकायत की सूचना गेगल थाना पुलिस को दी. पुलिस ने होटल पहुंचकर जांच की तो पता चला कि आरोपी एक IPS अफसर है. आरोप है कि सुशील विश्नोई फिर अपने दोस्तों के साथ होटल पहुंचे और दोबारा होटल स्टाफ के साथ मारपीट की. इस बार पुलिसकर्मियों ने भी कथित रूप से उनका साथ दिया और डंडों से स्टाफ के लोगों की पिटाई की.

Advertisement

मामले की सूचना दोबारा पुलिस को दी गई. आरोप है कि गेगल थाना के SHO सुनील कुमार बेड़ा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर IPS को बचाने की कोशिश की. रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे मामले में IAS गिरधर की भी भूमिका सामने आई है. वो अजमेर डेवलपमेंट अथॉरिटी के कमीशनर के तौर पर काम करते हैं.

वहीं IPS सुशील विश्नोई अजमेर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के तौर पर काम कर चुके हैं. पिछले दिनों ही उनका ट्रांसफर गंगापुर सिटी जिले के प्रभारी अधिकारी के रूप में हुआ था. खबर है कि 11 जून को अधिकारी ने फेयरवेल पार्टी रखी थी. उसके बाद ही वो खाना खाने होटल पहुंचे थे.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना का CCTV फुटेज मंगलवार, 13 जून को सामने आया. इसके बाद आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया गया. 

Advertisement
अब तक क्या कार्रवाई हुई?

IPS और IAS को सस्पेंड कर दिया गया है. अजमेर SP चुनाराम जाट ने घटना में शामिल गेगल थाने के SI रूपाराम, कॉन्स्टेबल गौतम और मुकेश यादव को भी सस्पेंड किया है. प्रदेश सरकार ने पूरे मामले की जांच ADG विजिलेंस को सौंपी है. 

खबर है कि वो होटल राजपूत समाज के प्रतिष्ठित शख्स का है. इसके चलते राजपूत समाज भड़का हुआ है. उन्होंने आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. समुदाय के लोगों ने RTDC (Rajasthan Tourism Development Corporation) के चेयरमेन धर्मेंद्र राठौर से भी मुलाकात की. धर्मेंद्र राठौर ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी.

वीडियो: फ्री इलाज, फ्री बिजली, OPS... बीजेपी के साथ-साथ राजस्थान साधने की कोशिश में अशोक गहलोत

Advertisement