The Lallantop

चेन्नई को अलविदा कर चले धोनी और रैना

पुणे ने धोनी के अलावा रहाणे को साढ़े नौ करोड़ ,अश्विन को साढ़े सात ,स्टीव स्मिथ को साढ़े पांच और डू प्लेसिस को चार करोड़ में खरीदा है.

Advertisement
post-main-image
Source -pinterest
आईपीएल की नीलामी हुई है इस बरस वाली. धोनी बिक गए, 12.5 करोड़ में. पिछले साल तक धोनी चेन्नई में थे. इस बार नहीं हैं, चेन्नई लफड़े में फंस गई है. राजस्थान भी. दोनों टीमों के खिलाड़ी इस बार अलग-अलग टीमों से खेलेंगे. पुणे और राजकोट की पौ बारह हो गई. लपक-लपक के अच्छे खिलाड़ी बटोर लिए. इस चक्कर में रैना और धोनी अलग-अलग हो गए. पिछली बार चेन्नई में थे. इस बार धोनी पुणे और रैना राजकोट चले गए. जोड़ा टूट गया. पुणे ने धोनी के अलावा रहाणे को 9.5 करोड़, अश्विन को 7.5, स्टीव स्मिथ को 5.5 और डू प्लेसिस को 4 करोड़ में खरीदा है. उधर रैना को भी राजकोट ने 12.5 करोड़ में लिया है, जड्डू सर माने रविंद्र जडेजा 9.5 करोड़ के पड़े हैं. ब्रैंडन मैकुलम 7.5 के. जेम्स फॉकनर और ड्वेन ब्रावो बारी-बारी से 5.5 और 4 करोड़ में बिके हैं. एक बात समझ आई होगी,खिलाड़ियों के रेट एक जैसे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार की नीलामी आईपीएल ड्राफ्ट कहलाई है. 2013 के स्पॉट फिक्सिंग के टंटे में फंसकर चेन्नई और राजस्थान दो साल के लिए बाहर हो गई हैं. तो दो नई टीमों को मौक़ा मिला कि वो उनके खिलाड़ी खरीद ले. आज खरीदे गए खिलाड़ियों में धोनी समेत सात पहले चेन्नई के लिए खेला करते. जबकि अजिंक्य रहाणे, स्मिथ और फॉकनर राजस्थान के खिलाड़ी रहे हैं. सुरेश रैना नई टीम में जाकर बड़े खुश नजर आ रहे हैं. और ये ट्वीट कर उनने अपनी ख़ुशी भी जताई. https://twitter.com/ImRaina/status/676654160272490501

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement