The Lallantop

धवन ने कुछ ऐसा किया कि अश्विन अब मांकड़ आउट करने से पहले 100 बार सोचेंगे

धवन और अश्विन के बीच इस नोक-झोंक पर पूरा स्टेडियम चीयर करने लगा

Advertisement
post-main-image
अश्विन ने दिल्ली के साथ मैच के दौरान शिखर धवन को मांकडिंग रनआउट करने की कोशिश की. (iplt20 स्क्रीनग्रैब)

आईपीएल 2019. मैच नंबर 37 और आमने-सामने थीं किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली  कैपिटल्स. पंजाब की टीम अपने पहले मैच से ही ख़बरों में स्पेशल जगह पाने लगी थी. वजह थी एक रन आउट जो कि हुआ था गेंद फ़ेंके जाने से भी पहले. नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर आर अश्विन ने जॉस बटलर को रन आउट किया था. इस रन आउट को मांकडिंग भी कहते हैं लेकिन हाल ही में इस एपिसोड के बाद से सोशल मीडिया पर इस तरह से रन आउट किये जाने को मान्कडिंग टर्म न दिए जाने की बात कही जा रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये बात बहुत ही हद तक सही भी लगती है. वीनू मांकड़ क्रिकेट के एक बेहतरीन खिलाड़ी थे और उन्होंने जिस तरह से बिल ब्राउन को आउट किया था वो क्रिकेट के नियमों में आता है. और आगे चलकर हमने मान्कडिंग को एक नेगेटिव टर्म बना दिया. हाल ही में जब सोशल मीडिया पर ये बातें शुरू हुईं तो वीनू मांकड़ को करीब से जानने वालों ने ये भी बताया कि उनके परिवार वालों को उनके नाम का इस तरह से नेगेटिव तरीके से इस्तेमाल किया जाना रास नहीं आता है. आईसीसी भी इस तरह से किसी खिलाडी को रन-आउट होना ही कहती है. इसलिए हम भी इसे मान्कडिंग की बजाय रन-आउट ही कहेंगे.

वापस आर अश्विन और उस रन आउट पर. अश्विन ने बटलर को आउट किया और अपने फ़ैसले पर कायम रहे. उन्होंने कहा कि ये रन आउट क्रिकेट के नियमों में है और उन्होंने कोई ग़लत काम नहीं किया है.

Advertisement

अश्विन बटलर को मांकड़ आउट कर चुके हैं. (IPL स्क्रीनग्रैब)
अश्विन बटलर को मांकड़ आउट कर चुके हैं. (IPL स्क्रीनग्रैब)

दिल्ली के ख़िलाफ़ मैच में आर अश्विन बॉलिंग कर रहे थे. श्रेयस अय्यर और शिखर धवन के बीच पार्टनरशिप चल रही थी. अच्छी पार्टनरशिप. अश्विन 13वां ओवर फ़ेंक रहे थे. तीसरी गेंद फेंकने के लिए वो पॉपिंग क्रीज़ पर पहुंचे और गेंद फेंकने वाले ही थे कि वो रुक गए. जनता हल्ला काटने लगी. शिखर धवन नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े थे. उन्होंने तुरंत ये दिखाया कि वो अभी भी क्रीज़ में ही थे और अश्विन उन्हें रन-आउट नहीं कर सकते थे. अश्विन बॉलिंग करने के लिए अपने मार्क पर वापस जा रहे थे तो धवन ने मज़ाक में कुछ इशारे किये. इसके बाद लोगों का शोर और भी बढ़ गया. अश्विन बिना रुके दूसरी गेंद फेंकने को आ गए. इस बार वो जैसे ही पॉपिंग क्रीज़ पर पहुंचेधवन अपनी जगह पर खड़े होकर अपने ही स्टाइल में नाचने लगे. अब उनकी मज़े लेने की बारी थी और धवन ऐसे मौके कभी भी चूकते नहीं हैं. फिर ये तो उन्हीं के इंडिया के टीम-मेट अश्विन थे. उन्होंने डांस किया और उधर श्रेयस ने बॉल को टैप किया तो एक रन भी पूरा किया. मैदान में मैच देख रहे दर्शकों ने खूब शोर मचाया.


इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ मैच में विराट कोहली ने भी कुछ ऐसा ही मज़ाक किया था जब सुनील नारायण गेंद फेंकने से पहले रुक गए थे और कोहली नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े थे.
विराट कोहली चौंक गए थे लेकिन उन्होंने देखा उनका बैट तो क्रीज़ में ही है. (iplt20 स्क्रीनग्रैब)
विराट कोहली चौंक गए थे लेकिन उन्होंने देखा उनका बैट तो क्रीज़ में ही है. (iplt20 स्क्रीनग्रैब)

आईपीएल के इस सीज़न में कई बार देखा जा रहा है कि बॉलर अपने रन-अप में रुक रहे हैं और इस बात का ख़ास खयाल रख रहे हैं कि बैट्समेन रन लेने के लिए ज़रुरत से ज़्यादा आगे नहीं खड़े हैं.




Advertisement
Advertisement