इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर हिट होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. कुछ टैलेंट के दम पर तो कुछ हरकतों के चलते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Social Media Viral News And Videos) पर एक चेहरा बन जाते हैं. ऐसे कई यूजर्स हैं जो अपने कंटेंट के दम या फिर अनूठी हरकतों के चलते वायरल होते रहते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही अनूठे यूजर के बारे में बता रहे हैं. ये लड़का अपने गेटअप के चलते अलग ही नाम कमा रहा है. इसके कपड़े देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही है.
मिर्च से लेकर मूंगफली और टेबल से लेकर मटके तक, सब कुछ पहन लेता है ये लड़का!
अजब-गजब ड्रेस पहनता है


इंस्टाग्राम पर एक यूजर है. इसका नाम तरुण है. तरुण अपने आसपास मिलने वाली हर चीज की ड्रेस बनाकर पहन लेता है. यही उसके मशहूर होने का कारण है. कभी मिर्च तो कभी मूंगफली, कभी प्लास्टिक पॉलिथीन तो कभी घर की टेबल पहन लेता है. उसके वीडियोज काफी देखे जाते हैं. ऐसी कोई चीज नहीं है जो वो ना पहन सकता हो. यहां तक कि शादियों के खाना खिलाने के वक्त दी जाने वाली पत्तलों को भी ड्रेस बनाकर पहन लेता है. पेड़ों की छाल, ताश के पत्तों को कपड़ों की तरह जोड़कर पहन लेता है. पहले आप भी कुछ वायरल वीडियोज देखिए...
तरुण टिकटॉक के वक्त से ऐसे अजीबो गरीब गेटअप में रहता है. उसके वीडियो काफी देखे जाते हैं. इंस्टाग्राम पर तरुण के 4 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं. उनके कई वीडियोज तो जबरदस्त वायरल होते हैं. इन्हीं में से एक मिर्ची वाला वीडियो है. शख्स ने लाल मिर्च को ही ड्रेस बना लिया. आप भी देखिए ये वीडियो...
वीडियो देख लोगों ने उसे मिर्ची जावेद बता दिया. लोगों को तो तरुण का ये अंदाज गजब का लग रहा है. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
वीडियो: सोशल लिस्ट: ध्रुव राठी का वीडियो डिलीट कराना अब डाबर को ही क्यों महंगा पड़ा?

















.webp)




