The Lallantop

किसिंग कैबिन वाले ऐड में दिखे लड़के ने लल्लनटॉप को पूरा सच बताया

कैफे चलाने वालों के लिए युवक ने क्या बताया?

post-main-image
किसिंग कैबिन ऐड के एक्टर ने लल्लनटॉप से संपर्क किया. (फोटो सोर्स- Twitter वीडियो स्क्रीनग्रैब)

इंदौर के ब्लू बॉटल कैफे (BBC) की ‘किसिंग कैबिन’ सर्विस के विज्ञापन में दिखने वाले युवक ने अपना पक्ष रखा है. दी लल्लनटॉप की खबर देखने के बाद युवक ने हमसे संपर्क किया. उसने अपना नाम लक्ष्य कौशिक बताया. वहीं लड़की का नाम पूजा पांडेय है. लक्ष्य ने कैफे पर आरोप लगाया है कि उनकी मर्जी के खिलाफ और गलत तरीके से उनके वीडियो का इस्तेमाल किया गया है. बातचीत में लक्ष्य ने कहा कि वे दोनों ऐक्टर हैं और उन्होंने ही ये वीडियो बनाया था. लेकिन कैफे वालों ने उसे एडिट कर अलग तरीके से पेश किया. जबकि उन्होंने ये दिखाने की कोशिश की थी कि पब्लिक प्लेस में किसिंग जैसे काम नहीं होने चाहिए. 

लक्ष्य का कहना है कि वीडियो का सबसे जरूरी हिस्सा एडिट करके उसे शेयर किया गया. हमसे बातचीत में लक्ष्य ने कहा,

"हम और पूजा पांडेय ट्रेंड एक्टर हैं. हमने थिएटर किया है. हम और हमारे साथी कई तरह के वीडियोज बनाते हैं. जिनमें सोशल अवेयरनेस की कोशिश होती है. हमारे घर वाले ये वीडियो देखकर तारीफ़ करते हैं. ब्लू बॉटल कैफे ने हमारे वीडियो का सबसे इम्पोर्टेन्ट हिस्सा काटकर उसे अपने तरीके से एडिट करके शेयर किया है."

लक्ष्य आगे कहते हैं,

"आजकल पब्लिक प्लेस पर कुछ भी हो रहा है. इसलिए हमने उस वीडियो में दिखाया है कि पब्लिक प्लेस पर ये सब नहीं होना चाहिए. पूरे वीडियो में किस का कोई सीन नहीं है. और हमारा वीडियो शादी पर जाकर ख़त्म होता है. कैफे ने वही सीन काटकर अपने किसिंग कैबिन का पोस्टर ऐड कर दिया."

पूजा और लक्ष्य ने हमसे ये भी कहा कि ये उनके लिए अपमानजनक है और वे अपने वकीलों से बात करके इस बारे में अगला कदम तय करेंगे. लक्ष्य के मुताबिक कैफे मालिक को सजा मिलनी चाहिए.

पढ़ें: कपल्स के लिए 'BBC' कैफे का ऑफर, किसिंग के लिए 99 रुपये में दे रहा कैबिन सर्विस!

वीडियो वायरल होने के बाद इसकी शिकायत पुलिस तक पहुंची. उसने कैफे के मालिक दीपेश जैन के खिलाफ अश्लीलता फैलाने का केस दर्ज कर लिया. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि कैफे संचालक फरार है. इस बीच आजतक से बातचीत में इंदौर के एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने कहा था,

‘छत्रीपुरा थाने क्षेत्र में ब्लू बॉटल कैफे नाम का एक रेस्टोरेंट है. इनके द्वारा विज्ञापन के लिए इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की गई, जो अश्र्लील थी. शिकायत मिलने पर कैफे पर FIR दर्ज़ की गई. आगे की कार्रवाई जारी है.’ 

उधर इस मामले में अब तक ब्लू बॉटल कैफे की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.