The Lallantop

नोएडा में आईजी के घर से उठा ले गए नीली बत्ती कार

26 जनवरी नजदीक है, अब डर इस बात का कि कहीं चोर की बजाय आतंकी न हों

Advertisement
post-main-image
Source - Twitter
नोएडा में मंगलवार की रात इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस के एक अफसर की गाड़ी चोर घर से उठा ले गए. गाड़ी आईजी आनंद स्वरूप की थी जो सेक्टर-23 में रहते हैं. उनका ड्राइवर रात को घर के बाहर गाड़ी लगा गया था. सुबह आकर देखा तो गाड़ी गायब. ड्राइवर भागा-भागा पुलिस में गया, पुलिस ने खोज शुरू की लेकिन गाड़ी नहीं मिली. गाड़ी में जीपीएस तक तो लगा नहीं है. CCTV फुटेज निकलवाई तो दिखा कि रात को 3:50 पर सफारी कार सेक्टर के गेट से बाहर जा रही है. सेक्टर के गार्ड्स ने भी ये सोच कर नहीं रोका कि आईजी कहीं जा रहे होंगे. उनने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया और गाड़ी जाने दी. गणतंत्र दिवस बहुत पास है. और पठानकोट हमले के वक्त आतंकियों ने गुरदासपुर के एसपी की कार लूट ली थी. इसलिए पुलिस को ये डर भी लगा है कि कहीं चोर आतंकी न हों. नीली बत्ती लगे होने के कारण कहीं आने-जाने में कोई रोक-टोक न होगी. और आतंकी आसानी से कोई बड़ा कांड कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement