The Lallantop

इंडिगो के रोते यात्रियों के लिए आगे आया रेलवे, ऐसे दूर करेगा संकट

बीते तीन दिन से इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द हो रही हैं. यात्री एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. अब रेलवे ने उन्हें गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए हाथ बढ़ाया है.

Advertisement
post-main-image
इंडिगो ने 5 दिसंबर को 600 फ्लाइट्स रद्द की. (PTI)

देशभर में इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे ने मदद का हाथ बढ़ाया है. कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की घोषणा की गई है. रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन भी चलाने जा रहा है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए इसकी पुष्टि की और कहा कि यात्रियों की सहूलियत के लिए आगे भी और व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे देशभर में 37 ट्रेनों में कुल 116 अतिरिक्त कोच जोड़ेगा ताकि यात्रियों को आसानी से सीटें मिल सकें.

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने दो विशेष ट्रेनों के चलाने की घोषणा की है.

Advertisement

1. ट्रेन नंबर 09729: दुर्गापुरा (जयपुर)–बांद्रा टर्मिनस स्पेशल

यह ट्रेन रविवार, 7 दिसंबर 2025 को दोपहर 12:25 बजे दुर्गापुरा से चलेगी और अगले दिन सुबह 7:00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.

- ट्रेन नंबर 09730: बांद्रा टर्मिनस स्पेशल-दुर्गापुरा (जयपुर)

Advertisement

सोमवार, 8 दिसंबर 2025 को सुबह 10:00 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलेगी और अगले दिन सुबह 5:30 बजे दुर्गापुरा पहुंचेगी.

इस ट्रेन के रास्ते में रुकने वाले स्टेशन: वनस्थली निवाई, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वपि, पालघर और बोरीवली. इस ट्रेन में कुल 23 कोच होंगे.

2. ट्रेन नंबर 04725: हिसार–खड़क़ी स्पेशल

यह ट्रेन रविवार, 7 दिसंबर 2025 को सुबह 05:50 बजे हिसार से चलेगी. और सोमवार को 10:45 बजे खड़की पहुंचेगी.

- ट्रेन नंबर 04726: खड़क़ी–हिसार स्पेशल

यह ट्रेन सोमवार, 8 दिसंबर 2025 को शाम 5:00 बजे खड़की से चलेगी और दोपहर 2:40 बजे जयपुर पहुंचेगी. 2:50 बजे जयपुर से आगे हिसार के लिए चलेगी और हिसार में रात 10:25 बजे पहुंचेगी.

इस ट्रेन के रास्ते में रुकने वाले स्टेशन: सादुलपुर, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनू, नवलगढ़, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वपि, बासई रोड, कल्याण, लोणावला, चिंचवड़. इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे.

वीडियो: इंडिगो ने उड़ाने रद्द होने की DGCA को क्या वजह बताई?

Advertisement