इलाहाबाद में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई, उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परेड ग्राउंड में एक सभा के सामने भाषण दिया. क्या-क्या कहा, यहां पढ़िए. अक्षरश: नहीं, लेकिन मोटा-मोटी जो कहा वो पढ़िए.
मैं निषादराज की पवित्र जमीन से कह रहा हूं, बीजेपी की जीत में सबसे बड़ा रोल उत्तरप्रदेश का है.
देश में जब कभी कोई समस्या आती है, सबसे पहले उत्तरप्रदेश के लोग खड़े होते हैं.
नौकरी के लिए इंटरव्यू होने के बाद बिचौलियों के सहारे रहने वाले नौजवानों की पीड़ा मैं समझता हूं.
पढ़े-लिखे नौजवान नौकरी के लिए मां के गहने बेचने पर मजबूर हो रहे थे. ये सब देखते हुए हमने तीसरे और चौथी श्रेणी की नौकरियों में इंटरव्यू का सिस्टम बंद कर दिया और सभी राज्य सरकारों को भी ऐसा करने को कहा. इस मामले में यूपी में क्या हुआ आपको पता ही है.
पांच साल में अगर आपकी सेवा में हमने कोई कमी की तो हमें लात मारकर भगा देना.
किसानों पर डंडे चलते थे वो ज़माना चला गया.
आर्थिक व्यवस्था में आपके पास कितनी विदेशी मुद्रा है, इससे फर्क पड़ता है. आजादी के बाद सबसे ज्यादा FDI हमारी सरकार आने के बाद आया है.
रूरल सड़क से लेकर नेशनल हाइवे में सबसे अधिक सड़कें बनाने का काम हमारी सरकार में हो रहा है.
आजादी के बाद सबसे ज्यादा कोयला पैदा करने का काम हमारी सरकार ने किया.
आजादी के बाद पहली बार सबसे ज्यादा बिजली पैदा करने का काम हमारी सरकार के आने के बाद हुआ.
आजादी के बाद पहली बार एक दिन में सबसे अधिक रेल की पटरी डालने का काम हमारी सरकार ने किया.
हमारी सरकार ने एक रुपए में गरीबों को लाइफ इंश्योरेंस दिया है.
आजादी के बाद सबसे सस्ती प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हमने शुरु की.
राजनीति में भाई-भतीजेवाद ने कुछ लोगों को तो ताकत दी लेकिन हमारे उत्तरप्रदेश को तबाह कर दिया.
गुजरात से मैंने किसानों से सरदार पटेल की मूर्ति के लिए लोहा मांगा था, सबसे ज्यादा लोहा इस धरती से दिया गया.
कभी-कभी बड़े भ्रष्टाचार की खबर तो आप तक आती है, जब मैं दिल्ली आया तो पता लगा ये लोग रसोई गैस में भी रुपये खा जाते थे.
वो पैसे लोग अपना पेट काटकर देते हैं, उसे लूटने नहीं दिया जाएगा.
उत्तरप्रदेश के पास भारत सरकार से एक लाख करोड़ रुपया आता है. पता नहीं आप तक पहुंचा या नहीं पहुंचा!
मायावती जी मुलायम सिंह पर आरोप लगाती थीं, और पांच साल इनकी सरकार ने भी यही किया. लेकिन उनके खिलाफ क्या किया?
मायावती और मुलायम सिंह में जुगलबंदी है. पांच-पांच साल तक दोनों प्रदेश को बारी-बारी से लूटते हैं. पांच साल हमारी सरकार पांच साल तुम्हारी. जब तक ये बंद नहीं होगा, यूपी में डेवलपमेंट नहीं होगा.
देश का युवा रोजगार कैसे पाएगा जब विकास ही नहीं होगा?
गंगा सिर्फ पानी नहीं, हमारे देश का गौरव है.
बहुत बड़ा यज्ञ होने की वजह से ही यहां का नाम प्रयाग पड़ा था. अब यहां फिर से यज्ञ होगा, विकास का यज्ञ. अहंकार, भाई-भतीजावाद, जातिवाद, सांप्रदायिकता, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, अनैतिकता, बेईमानी की आहुति से ही ये यज्ञ सफल होगा.
आज दुनिया भर में भारत की जय-जयकार हो रही है. वजह भारत के लोग हैं.
इस मंच पर देख लीजिए, ये सबूत है कि उत्तरप्रदेश का सरकार में क्या असर है. गृहमंत्री, रक्षामंत्री सब उत्तरप्रदेश से हैं.
जहां-जहां हमें मौका मिला है, हमने विकास का काम करके दिखाया है. बीजेपी की सरकार वाले राज्यों को देखिए. वहां से यूपी की तुलना करिए. यूपी में भी कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह की सरकार के काम को याद करिए.
यूपी ने देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री और महापुरुष दिए. लेकिन यूपी में आजादी के इतने सालों के बाद भी 1529 गांवों में बिजली का खंभा तक नहीं पहुंचा.
यूपी का ये अंधेरा मुझे सोने नहीं देता था, मैंने बीड़ा उठाया एक हजार दिन के भीतर हिंदुस्तान के 18 हजार गांव जहां बिजली का तार नहीं पहुंचा वहां बिजली पहुंचा कर ही दम लूंगा.
घर पुराना हो, घर में सिर्फ चार कमरे हों, सफाई कर्मी हो तब भी सफाई में वक़्त लग जाता है, मेरे पास तो पूरा देश था, और कैसी-कैसी गंदगी थी. कई बार जब सफाई होती है तो धूल उड़ती है, और अच्छाईयां नजर नहीं आती.
उत्तरप्रदेश का सांसद होने के नाते, जो काम 50 साल में नहीं हुआ होगा, 5 साल में करने की कोशिश करूंगा.
उत्तरप्रदेश में लाल की नौकरी के लिए मां को गहने बेचने पड़ते हैं
नरेंद्र मोदी इलाहाबाद में परिवर्तन रैली में बोल रहे थे, कहा हम ढंग से काम न करें तो लात मारकर भगा देना.
