The Lallantop

ऑफिस घर से 350 किमी दूर, बच्चों के लिए रोज फ्लाइट से आना-जाना करती है ये 'सुपर-मॉम'

भारतीय मूल की रचेल कौर मलेशिया में रहती है. वो एयर एशिया के फाइनेंस ऑपरेशन्स में असिस्टेंट मैनेजर हैं. रचेल को 'सुपर-मॉम' भी कहा जा रहा है. उनका दावा है कि वो हर कामकाजी हफ्ते के पांचों दिन दो राज्यों का सफर प्लेन से करती हैं.

Advertisement
post-main-image
रचेल कौर हफ्ते में 5 दिन फ्लाइट से ऑफिस जाती है. (फोटो-इंडिया टुडे और Unsplash.com)

रोजाना सुबह उठकर ऑफिस जाना कई लोगों को थकाऊ लगता है. समय पर पहुंचने के लिए लोग बस, मेट्रो या ट्रेन के लिए भागते हैं जो वाकई में बहुत एनर्जी की डिमांड करता है. लेकिन एक भारतीय मूल की महिला रोजाना काम पर जाने के लिए फ्लाइट लेती है. आपको शायद सुनने में ये 'क्रेजी' लगे. लेकिन रचेल कौर ऐसा करके काफी पैसे भी बचा लेती हैं और अपने परिवार को समय भी दे पाती हैं. उन्होंने खुद ये दावे किए हैं.

Advertisement
लगभग 700 किमी रोजाना करती है ट्रैवल

भारतीय मूल की रचेल कौर मलेशिया में रहती है. वो एयर एशिया के फाइनेंस ऑपरेशन्स में असिस्टेंट मैनेजर हैं. रचेल को 'सुपर-मॉम' भी कहा जा रहा है. उनका दावा है कि वो हर कामकाजी हफ्ते के पांचों दिन दो राज्यों का सफर प्लेन से करती हैं. उन्होंने CNA इनसाइडर (चैनल न्यूज एशिया) को दिए इंटरव्यू में अपने डेली ट्रैवल रूटीन के बारे में बताया. साथ में ये भी मेंशन किया कि रोजाना फ्लाइट लेने से वो काफी पैसे बचा पाती हैं.

रचेल कौर का ऑफिस मलेशिया के कुआलालंपुर में हैं और घर पेनांग (Penang) राज्य में. दोनों के बीच 350 किलोमीटर की दूरी है. उन्होंने बताया कि पहले वो ऑफिस के पास ही एक किराये के घर में रहा करती थीं. उस समय हफ्ते में एक बार ही अपने परिवार से मिलने जा पाती थीं. बच्चों से दूर रहना उन्हें रास नहीं आता था. इसकी वजह से उनके लिए वर्क और फैमिली लाइफ को बैलेंस करना मुश्किल हो रहा था.

Advertisement

रचेल के 11 और 12 साल की उम्र के दो बच्चे हैं. कौर उनसे और दिन दूर नहीं रहना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने 2024 में एक फैसला किया. रचेल ने तय किया कि वो हर रोज पेनांग से अपने कुआलालंपुर वाले ऑफिस जाया करेंगी.

रचेल ने अपने रूटीन के बारे में बताया,

“मैं सुबह 4 बजे उठती हूं. तैयार होती हूं. 5 बजे तक ऑफिस के लिए निकल जाती हूं. इसके बाद मैं पेनांग एयरपोर्ट तक ड्राइव करती हूं. 6.30 बजे तक कुआलालंपुर की फ्लाइट ले लेती हूं. और 7.45 बजे तक अपने ऑफिस पहुंच जाती हूं. फिर अपनी शिफ्ट पूरी कर रात 8 बजे तक अपने घर वापस आ जाती हूं.”

Advertisement

गूगल मैप्स के मुताबिक, रचेल आने-जाने में रोजाना लगभग 700 किमी का सफर तय करती हैं. उनका दावा है कि पहले घर का किराया और अन्य खर्चों पर वो कम से कम $474 (लगभग 41,000 रुपये) खर्च करती थीं. लेकिन अब रोज फ्लाइट पकड़ने पर भी $316 (लगभग 27,000 रुपये) का खर्च आता है.

रचेल कौर को घर की बजाय ऑफिस से काम करना ज्यादा पसंद है. उन्हें लगता है कि सहकर्मियों के साथ टास्क पूरा करना आसान हो जाता है. हालांकि, वो मानती हैं कि रोजाना सुबह जल्दी उठना थका देने वाला होता है. लेकिन घर आकर बच्चों को देखने से सारी थकान दूर हो जाती है.

वीडियो: Deepak Kalal को फ्लाइट में पीटा गया, क्या है वीडियो की सच्चाई ?

Advertisement