अमेरिका में भारतीय मूल (Indian Origin man attacked in US) के लोगों पर हो रहे हमले थम नहीं रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पिट्सबर्ग (Pittsburgh Shooting) में देखने को मिला है. यहां भारतीय मूल के एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मरने वाले व्यक्ति का नाम राकेश इहागबन (Rakesh Ehagaban Murder in US) है जो रॉबिंसन टाउनशिप स्थित पिट्सबर्ग मोटल के मैनेजर थे. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राकेश मोटल के बाहर आई किसी दिक्कत को समझने जैसे ही बाहर निकले, उन्हें गोली मार दी गई.
'क्या तुम ठीक हो...', पूछते ही भारतीय मूल के शख्स को अमेरिका में गोली मार दी
हमले के आरोपी Stanley Eugene West ने पहले अपनी महिला साथी की गर्दन में गोली मारी. इसके बाद उसने भारतीय मूल के Rakesh Ehgaban की हत्या की. आखिर में वो Pittsburgh Police के साथ Encounter में पकड़ा गया. एनकाउंटर के दौरान भी उसने एक पुलिसवाले को घायल कर दिया.


इस मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मोटल मैनेजर राकेश को 37 साल के स्टेनली यूजीन वेस्ट ने सिर में गोली मारी है. जहां मोटल है, उस इलाके में हो रहे एक कथित विवाद में वो बीच में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसने मैनेजर से पूछा, ‘क्या तुम ठीक हो, बडी?’ पुलिस ने बताया कि यह सारी बातचीत मोटल के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि आरोपी शूटर एक महिला और एक बच्चे के साथ लगभग दो हफ्ते से पिट्सबर्ग मोटल में रह रहा था. बताया जा रहा है कि पहले उसने कथित तौर पर मोटल की पार्किंग में अपनी साथी बताई जा रही एक महिला को गोली मार दी. इसके कुछ ही देर बाद उसने राकेश को गोली मार दी.
रिपोर्ट के मुताबिक जांच अधिकारियों ने बताया कि महिला अपनी कार में एक बच्चे के साथ बैठी थी, तभी हमलावर उसके पास आया और उसने गोली चला दी. गोली महिला की गर्दन में लगी. घायल महिला किसी तरह गाड़ी चलाकर डिक कर्निक टायर एंड ऑटो सर्विस सेंटर पहुंची. वहां पुलिस ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. अधिकारियों ने बताया कि बच्चा, जो पिछली सीट पर था, उसे किसी तरह की चोट नहीं आई.
इसी गोलीबारी के दौरान राकेश मोटल के बाहर पहुंच गया. जैसे ही आरोपी वेस्ट राकेश के कुछ ही कदम की दूरी पर पहुंचा, उसने अपनी बंदूक उठाई और उसके सिर में गोली मार दी. राकेश की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि गनमैन, जो मोटल में मेहमान था, अब उस पर आपराधिक हत्या, हत्या के प्रयास और किसी दूसरे व्यक्ति को लापरवाही से खतरे में डालने के आरोपों का सामना कर रहा है.
मोटल गोलीबारी के बाद हमलावर वहां से फरार हो गया था. पुलिस ने उसे पिट्सबर्ग के ईस्ट हिल्स इलाके में ट्रैक किया, जहाँ उसने कथित तौर पर पुलिस अधिकारियों पर भी गोली चलाई. मुठभेड़ के दौरान पिट्सबर्ग के एक डिटेक्टिव को भी गोली लगी और उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहीं आरोपी स्टेनली यूजीन वेस्ट को भी पुलिस की गोली लगी और उसे अस्पताल ले जाया गया.
वीडियो: अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स की हत्या, अपराधी का क्राइम रिकॉर्ड आया सामने