The Lallantop

'150' रिश्ते रिजेक्ट करने वाले प्रद्युम्न पर पत्नी ने लगाए घरेलू हिंसा के आरोप, NETFLIX के शो में दिखे थे

Indian Matchmaking में प्रद्युम्न को कोई सही लगा ही नहीं था. फिर 2022 में एक्टर-मॉडल आशिम से लव मैरिज की. उसी साल उनकी पत्नी घर छोड़कर चली गई.

Advertisement
post-main-image
आशिमा चौहान ने प्रद्युम्न पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप (साभार - ट्विटर)

Netflix के चर्चित शो ‘Indian Matchmaking’ के दो सीज़न में नज़र आने वाले प्रद्युम्न मालू पर उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. खबर के मुताबिक मुंबई पुलिस ने प्रद्युम्न मालू और उनके घरवालों के खिलाफ घरेलू हिंसा के आरोप में FIR भी दर्ज कर ली है. इंडियन मैचमेकिंग शो के दौरान प्रद्युम्न ने कहा था कि उन्होंने 150 से ज्यादा लड़कियों के शादी के ऑफर को रिजेक्ट किया है और वो जिससे शादी करेंगे, उससे उन्हें बहुत उम्मीदे हैं. शो के दूसरे सीजन में प्रद्युम्न ने एक्टर-मॉडल आशिमा चौहान को शादी के लिए पसंद किया. दोनों ने एक-दूसरे को परफेक्ट मैच बताया था. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

2022 में प्रद्युम्न की आशिमा चौहान से हुई. उदयुपर में ये ग्रैंड वेडिंग बड़ी धूमधाम से आयोजित की गई. पेशे से बिजनेसमैन प्रद्युम्न और उनके परिवार पर आशिमा ने शारीरिक और भावनात्मक शोषण का आरोप लगाया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आशिमा सितंबर 2022 में ही प्रद्युम्न के परिवार से अगल हो गई थीं. एफआईआर के मुताबिक प्रद्युम्न के परिवार ने आशिमा को ब्लैकमेल और उनका उत्पीड़न किया.

आशिमा के वकील अनमोल बरतारिया ने कहा है,

Advertisement

'दर्ज की गई एफआईआर में आरोप गंभीर हैं. और इसके मूल में घरेलू हिंसा और लगातार मानसिक और शारीरिक शोषण हैं. मामले की जांच हो रही है और इसे आगे बढ़ाना चाहिए. आशिमा आरोपी के खिलाफ जरूरी कानूनी कदम उठाने की प्रक्रिया में हैं.'

अनमोल ने आगे ये भी बताया कि आशिमा फिलहाल अपने परिवार के साथ बेंगलुरु में हैं. वो मानसिक रूप से क्षतिग्रस्त हैं और फिलहाल किसी तरह का बयान देने की हालत में नहीं हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स ने एफआईआर के बारे में प्रद्युम्न से भी बात की. उन्होंने कहा,

Advertisement

'मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता. जहां तक मुझे पता है, हमारे वकील हमारे वैवाहिक मुद्दों को सही ढंग से सुलझाने के लिए बातचीत कर रहे हैं.'

रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन मैचमेकिंग से जुड़ी रुशाली राय से भी बात की गई. उनको प्रद्युम्न से मैच किया गया था. हालांकि, बात आगे नहीं बढ़ी. रुशाली ने कहा,

'मुझे वो (प्रद्युम्न) ऐसे इंसान नहीं लगते. मैंने सुना था कि वो दोनों अलग हो रहे हैं, पर घरेलू हिंसा की बात नहीं पता थी. जितना मैं उन्हें जानती हूं, ये सच नहीं हो सकता.'

बता दें, प्रद्युम्न इंडियन मैचमेकिंग के पहले शो पर आए थे, जहां उनकी बात नहीं बनी थी. दूसरे सीज़न आकर उन्होंने आशिमा से अपनी शादी की जानकारी दी थी. सीमा टापरिया के इस शो का तीसरा एडिशन इसी साल अप्रैल महीने में आया था.

वीडियो: राजकुमार राव इंटरव्यू: गन्स एंड गुलाब्स सीरीज की कहानी और स्त्री-2 पर क्या अपडेट पता लगा?

Advertisement