पाकिस्तान में भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मौलाना मसूद अजहर (Masood Azhar) के ठिकानों को निशाना बनाया गया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश के हेडक्वॉर्टर सुभान अल्लाह मस्जिद को पूरी तरफ से नेस्तानाबूत कर दिया गया है.
भारत ने मसूद अजहर का ठिकाना तबाह किया, जैश का हेडक्वॉर्टर उड़ा दिया
मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश के हेडक्वॉर्टर सुभान अल्लाह मस्जिद को पूरी तरफ से नेस्तानाबूत कर दिया गया है.

इस बीच मसूद के ठिकाने पर हमले की खबर देता पाकिस्तानी न्यूज चैनल नियो टीवी का एक क्लिप वायरल है. क्लिप में बहावलपुर के रिपोर्टर वजाहत बशीर ने बताया,
बहावलपुर में मसूद अजहर के ठिकाने पर चार मिसाइलें दागी गई हैं. इस हमले में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हुई है. साथ ही हमले में बड़ी संख्या में लोग के घायल भी हुए हैं. घायलों को बहावलपुर के विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक मसूद के ठिकाने पर चार मिसाइलें दागी गई हैं. वीडियो में बशीर ने बोल रहे हैं कि मदरसे पर हमले के बाद वहां राहत और बचाव का काम चल रहा है. रेस्क्यू के लिए पुलिस फोर्सेज मौके पर पहुंची हैं. साथ ही बड़ी संख्या में सिक्योरिटी एजेंसियां भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं.
कौन है मौलाना मसूद अजहर?
मौलाना मसूद अजहर प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख है. जैश-ए-मोहम्मद ने ही साल 2019 में भारत के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी. उस हमले में भारत के 40 जवान शहीद हुए थे. इसके अलावा पठानकोट एयरबेस हमले में भी उसका हाथ बताया जाता है.
मसूद अजहर वही आतंकी है जिसे साल 1999 में कंधार प्लेन हाईजैक के बाद भारत को छोड़ना पड़ा था. 24 दिसंबर 1999 को कुछ आतंकियों ने 178 यात्रियों को ले जा रही IEC-814 प्लेन को हाईजैक कर लिया था. इसके बदले उन्होंने तीन आतंकियों को छोड़ने की डील की थी जिसमें मसूद अजहर भी शामिल था. रिहाई के बाद मसूद अजहर पाकिस्तान गया. और फिर वहीं से आतंकी साजिशें शुरू कर दीं.
ग्लोबल आतंकी घोषित किया जा चुका है
भारत लंबे समय से आतंकी मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करवाने में लगा हुआ था. और साल 2019 में भारत को इसमें सफलता मिली जब संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान बेस्ड जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजह को एक ग्लोबल आतंकी घोषित किया था.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: क्या भारत ने पाकिस्तान पर कोई बड़ा एक्शन लेने का फैसला ले लिया है?