स्टीव स्मिथ. ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज. हाल ही में भारत के खिलाफ हुई वनडे सीरीज़ में लगातार दो तेज़ शतक मारकर खूब वाहवाही बटोरी थी. ऑस्ट्रेलियन टीम और फैन्स को लगा था कि 17 दिसंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावसकर सीरीज़ में भी उनका जलवा ऐसे ही बरकरार रहेगा. लेकिन खबर है कि इस संभावना पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. स्मिथ का मैच के 48 घंटे पहले ही थोड़ा-थोड़ा बुरा हाल है.
पहले टेस्ट मैच से 48 घंटे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के साथ बड़ा कांड हो गया
मामला स्टीव स्मिथ से जुड़ा हुआ है.

खबरों के मुताबिक, स्मिथ मंगलवार 15 दिसंबर को नेट प्रैक्टिस कर रहे थे और 10 मिनट बाद ही वो ड्रेसिंग रूम में वापस चले गए. बताया जा रहा है कि उनकी पीठ में दिक्कत है. आस्ट्रेलिया टीम के प्रवक्ता की मानें तो गेंद को उठाने के लिए स्मिथ नीचे झुके थे और उसी दौरान उनकी पीठ में मोच आ गई. उससे सूजन है, जो अभी ठीक नहीं हुई है. इलाज चल रहा है. हालांकि वो पहले वॉर्म-अप सेशन में मौजूद थे, पर बाद में वो लौट गए. अधिकारियों ये उम्मीद है कि स्मिथ बुधवार 16 दिसंबर को होने वाली नेट प्रैक्टिस में आएंगे. और 17 के मैच में भी ताबड़तोड़ पारियां खेलेंगे. लेकिन ये उम्मीद 60-40 फीसदी वाली ही है.
इसके पहले भी ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा था. जब डेविड वॉर्नर T20 सीरीज़ से बाहर हो गए थे. दूसरे वनडे में उन्हें ग्रोइन इंजरी हो गई थी. उन्हें वनडे सीरीज़ से बाहर कर दिया गया था. जिससे कि वो अगली सीरीज़ के लिए फिट हो सकें. वैसे टीम को वॉर्नर के आखिरी दो टेस्ट मैच में खेलने की उम्मीद है. उन्हें वनडे सीरीज़ से बाहर कर दिया गया था