इंडिया टुडे ग्रुप ने एक बार फिर पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना दबदबा कायम किया है. ग्रुप ने exchange4media न्यूज ब्रॉडकास्ट अवॉर्ड्स (ENBA) 2023 में 108 अवॉर्ड जीते हैं. Aaj Tak और India Today ने बेस्ट टॉक शो, बेस्ट करंट अफेयर्स प्रोग्राम, बेस्ट इन डेप्थ सीरीज, बेस्ट न्यूज कवरेज सहित कई अवॉर्ड्स जीते हैं. वहीं ग्रुप के दी लल्लनटॉप ने भी ENBA के 6 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं.
ENBA 2023: इंडिया टुडे ग्रुप को 100 से ज्यादा खिताब, लल्लनटॉप ने भी जीते 6 अवॉर्ड
Aaj Tak और India Today टीवी बेस्ट न्यूज चैनल, indiatoday.in और thelallantop.com बने बेस्ट डिजिटल मीडिया न्यूज साइट.

Aaj Tak को 'न्यूज चैनल ऑफ द ईयर - हिंदी' का खिताब और India Today TV को 'बेस्ट इंग्लिश न्यूज चैनल' का खिताब मिला. श्वेता सिंह और शिव अरूर को क्रमशः हिंदी और अंग्रेजी में सर्वश्रेष्ठ एंकर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. वहीं इंडिया टुडे के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल को अंग्रेजी में न्यूज डायरेक्टर ऑफ द ईयर का सम्मान दिया गया. इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई और प्रीति चौधरी को अंग्रेजी में बेस्ट टॉक शो के लिए सम्मानित किया गया. अंजना ओम कश्यप को हिंदी के बेस्ट टॉक शो का अवॉर्ड दिया गया.
UP TAK को हिंदी में सर्वश्रेष्ठ डिजिटल मीडिया न्यूज़ चैनल के तौर पर सम्मानित किया गया. विक्रांत गुप्ता को हिंदी डिजिटल मीडिया और पूजा शाली को अंग्रेजी डिजिटल मीडिया का बेस्ट एंकर अवॉर्ड दिया गया. इसके अलावा, indiatoday.in को अंग्रेजी की सबसे बेहतरीन डिजिटल मीडिया न्यूज साइट का सम्मान मिला. वहीं thelallantop.com हिंदी की सर्वश्रेष्ठ डिजिटल मीडिया न्यूज साइट का अवॉर्ड दिया गया.
डिजिटल मीडिया में लल्लनटॉप के शो ‘नेता नगरी’ को हिंदी के बेस्ट टॉक शो में गोल्ड अवॉर्ड मिला है. ‘जमघट’ को बेस्ट करंट अफेयर्स प्रोग्राम में सिल्वर, ‘गेस्ट इन द न्यूज़रूम’ को बेस्ट टॉक शो में सिल्वर और ‘लप लप’ को बेस्ट कवरेज ऑन फूड में सिल्वर अवॉर्ड मिला है. वहीं बेस्ट एंकर की कैटेगरी में लल्लनटॉप के कुलदीप मिश्रा को ब्रान्ज़ से सम्मानित किया गया है.
वीडियो: आपके प्यारे 'द लल्लनटॉप' ने 13th ENBA अवॉर्ड्स में गदर मचा दिया!