The Lallantop
Logo

देश के 21 अमीरों के पास इतना पैसा कैसे, खुलासा करने वाली Oxfam India के CEO ने क्या बताया?

देश के 1 फीसदी रईसों के पास देश की कुल 40% से ज्यादा संपत्ति

Advertisement

''सरवाइवल ऑफ द फिटेस्ट'' का सिद्धांत कहता है कि जो सबसे फिट होगा, उसी का वजूद बाकी रहेगा. लेकिन ऑक्सफैम इंडिया की रिपोर्ट - Survival of the Richest: The India Supplement कहती है कि सरवाइवल में आगे ''फिट'' नहीं, ''रिच'' हैं. माने पैसे वाले. और ये सिर्फ सरवाइव नहीं कर रहे, इनके चलते जो रिच नहीं हैं, वो पिसे जा रहे हैं. भारत में अमीरों के अमीर होने और गरीबों के और गरीब होते जाने की बात इसी रिपोर्ट में कही गई है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement