The Lallantop

'भारत दुनिया को स्थिर बनाता है...', ट्रेड डील से पहले यूरोपीय आयोग की चीफ ने दिए शुभ संकेत

India EU Trade Deal: यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन (Ursula von der Leyen) का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब भारत और यूरोपियन यूनियन एक फ्री ट्रेड डील पर पहुंचने के करीब हैं.

Advertisement
post-main-image
PM मोदी ने 77वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान यूरोपियन यूनियन के नेताओं का स्वागत किया. (फोटो: PTI)

भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. यूरोपियन यूनियन (EU) के दो बड़े नेता इस साल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, दोनों नेताओं के साथ पारंपरिक बग्गी में पहुंचीं. इसके तुरंत बाद राष्ट्रपति ने सलामी ली. इस दौरान यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि एक सफल भारत दुनिया को स्थिर और समृद्ध बनाता है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर वॉन डेर लेयेन ने लिखा,

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होना मेरे लिए जीवन भर का सम्मान है. एक सफल भारत दुनिया को ज्यादा स्थिर, समृद्ध और सुरक्षित बनाता है और हम सभी को इसका फायदा मिलता है.

Advertisement

उनका यह बयान भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन से ठीक पहले आया है. दोनों पक्ष एक फ्री ट्रेड डील पर पहुंचने के करीब हैं, जिसे मंगलवार यानी 27 जनवरी तक अंतिम रूप दिया जा सकता है. इस प्रस्तावित समझौते को ‘मदर ऑफ ऑल डील’ कहा जा रहा है. यूरोपीय यूनियन भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. वित्त वर्ष 2023-24 में भारत और यूरोपीय संघ के बीच करीब 135 अरब अमेरिकी डॉलर का व्यापार हुआ.

इससे पहले, भारत ने भी ट्रेड डील में यूरोपियन यूनियन को बड़ी रियायत देने का संकेत दिया है. सूत्रों ने बताया कि भारत, यूरोपियन यूनियन से आने वाली कारों पर टैरिफ कम करने का प्लान बना रहा है. अभी यह टैरिफ 110 फीसदी है, जिसे घटाकर 40 फीसदी तक किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: यूरोप से आने वाली कारों पर भारत 40% तक घटाएगा टैक्स, EU ट्रेड डील में हो सकता है ऐलान

Advertisement

ये भी बताया जा रहा है कि ये अभी उन कारों पर लागू होगा जिनकी आयात कीमत लगभग 17,739 अमेरिकी डॉलर से ज्यादा हो. भारतीय करेंसी में यह कीमत 16 लाख रुपये के आसपास बैठती है. यानी मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी कारें भारत में पहले से सस्ती हो जाएंगी. आने वाले समय में यह टैरिफ घटाकर 10 प्रतिशत तक भी किया जा सकता है.

वॉन डेर लेयेन के अलावा यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा भी गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि रहे. मुख्य अतिथि के तौर पर दोनों नेताओं का शामिल होना भारत और यूरोपियन यूनियन के संबंधों में बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है.

वीडियो: 'PM मोदी के बहुत करीब हूं...', ट्रेड डील के बीच लंदन में डॉनल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

Advertisement